Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMukesh Khanna new post on shaktiman rol after trolling clarifies he has no competition with ranveer singh

मुकेश खन्ना ने ट्रोल होने के बाद दी सफाई, बताया क्यों पहनकर आए थे शक्तिमान का कवच, बोले- रणवीर से..

  • शक्तिमान के गेटअप में घूमकर ट्रोल होने के बाद अब मुकेश खन्ना ने नया पोस्ट करके सफाई दी है। उनका कहना है कि वह अगले शक्तिमान नहीं बनेंगे ना रणवीर सिंह से खुद को बेहतर साबित करना है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 09:34 AM
share Share
Follow Us on

मुकेश खन्ना हाल ही में शक्तिमान के गेटअप में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। लोगों को लगा कि वह यह साबित करना चाहते हैं कि उनके जैसा शक्तिमान कोई और नहीं हो सकता। उनके वीडियोज पर कई सारे कमेंट्स दिखाई दिए। अब मुकेश खन्ना ने इस पर बड़ा पोस्ट लिखकर सफाई दी है कि खुद को रणवीर सिंह से बेहतर साबित करने के लिए नहीं बल्कि कुछ और वजहों से वह इस गेटअप में आए थे।

नहीं बनूंगा अगला शक्तिमान

मुकेश खन्ना ने X पर पोस्ट किया है, 'मैं एक गलतफहमी दूर करने आया हूं जो कि इस गाने और प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से मेरे दर्शकों के बीच शुरू हो गई। मैं दुनिया के सामने यह साफ करने आया हूं कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा यह एकदम गलत है। समझाता हूं क्यों...'

मैं पहला शक्तिमान हूं दूसरा नहीं

पहली चीज मैं यह क्यों कहूं कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा। मैं पहले से ही शक्तिमान हूं। दूसरा शक्तिमान तब होगा जब पहले से एक शक्तिमान हो और वो शक्तिमान मैं हूं। मेरे बिना दूसरा शक्तिमान नहीं हो सकता। शक्तिमान के तौर पर मुझे विरासत बनानी है।

रणवीर से नहीं कॉम्पिटीशन

दूसरी बात मैं यह साबित करने नहीं आया था कि मैं रणवीर सिंह से बेहतर हूं या जो भी शक्तिमान का कवच पहनेगा और अगला शक्तिमान बनेगा।

इसलिए दिया था मैसेज

मैं बूढ़े शक्तिमान के तौर पर आज की पीढ़ी को मैसेज सिर्फ इसलिए देने आया था क्योंकि मुझे लगा कि बुजुर्ग शक्ति मान नए शक्तिमान की अपेक्षा ये काम बेहतर तरीके से कर पाएगा क्योंकि पुराने शक्तिमान के पास 27 साल के बने-बनाए दर्शक हैं। तो निश्चिंत रहिए कि अगला शक्तिमान आएगा। वह कौन होगा , मैं नहीं कह सकता क्योंकि मुझे भी पता नहीं है। तलाश जारी है। मुकेश खन्ना ने अपना एक देशभक्ति वाला क्विज भी पोस्ट किया है।

बता दें कि मुकेश खन्ना कई बार कह चुके हैं कि वह नहीं चाहते कि रणवीर सिंह शक्तिमान बनें। रीसेंटली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने बोला था कि शक्तिमान बनने के लिए एक चेहरा चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें