Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMost Popular Show CID 2 New Promo Streaming Date Revealed Know when and where to watch Sony TV

CID सीजन 2 इस दिन से होगा टेलीकास्ट, जानें कब और कहां देख सकेंगे शो

  • सीआईडी का सीजन 2 जब से अनाउंस हुआ है, दर्शकों के बीच दूसरे सीजन को लेकर उत्साह बढ़ गया है। अब इस सीजन का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो के साथ सीजन 2 के प्रीमियर की जानकारी भी सामने आई है। आइए जानते हैं कहां देख सकेंगे सीआईडी का सीजन 2।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 05:03 PM
share Share
Follow Us on

सोनी टीवी का सीरियल सीआईडी 20 साल तक दर्शकों का मनोरंजन करता रहा। साल 2018 में इस सीरियल का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था। वहीं, पिछले महीने इसी पॉपुलर सीरियल के सीजन 2 का ऐलान हुआ था। सीजन 2 का ऐलान होते ही दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्साह बढ़ गया है। दर्शकों को बेसब्री से नए सीजन का इंतजार है। अब इस सीजन का एक नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो के साथ सीजन 2 के प्रीमियर की भी जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं कब से शुरू हो रहा दर्शकों का पसंदीदा सीजन 2।

कब से आएगा सीआईडी का सीजन 2?

सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से सीजन 2 का नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो को पोस्ट करने के साथ कैप्शन लिखा- अपराधी चाहे कितने भी दरवाजे बंद कर लें, दया से नहीं बचेंगे। इसी के साथ, बताया गया है कि सीजन 2 की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी। सीआईडी सीजन 2 21 दिसंबर से हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे सोनी टीवी पर आएगा।

शो का नया प्रोमो हुआ रिलीज

सोनी टीवी का जो प्रोमो दिखाया गया उसमें दया की एंट्री दिखाई गई है। दया अपने सिग्नेचर स्टाइल में दरवाजा तोड़ते हुए एंट्री मारते हैं। प्रोमो में दिखाई पड़ रहा है कि दया के चोट लगी हुई है। वो उस चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। दर्शक इस प्रोमो पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा पहला सीजन भी 21 से शुरू हुआ था और ये सीजन भी 21 से शुरू हो रहा है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा मेरा पसंदीदा सीआईडी। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा, वाह क्या प्रोमो है।

सीआईडी का पहला सीजन 21 जनवरी, 1998 में शुरू हुआ था। पहले सीजन में कुल 1,547 एपिसोड्स थे। इस सीरीज में एक्टर आदित्य श्रीवास्तव अभिजीत की भूमिका में नजर आए थे। शिवाजी साटम एसीपी प्रद्युमन की भूमिका में नजर आए थे और दयानंद शेट्टी दया के किरदार में नजर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें