Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीManisha Rani Shares SHOCKING Casting Couch Experience From Guy Who Claimed To Be From Bigg Boss Team

'बिग बॉस' के नाम पर कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी मनीषा रानी, कहा- 'उसने मुझे रात को 3 बजे घर बुलाया और फिर...'

  • बिग बॉस के बाद झलक की ट्रॉफी ने मनीषा की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिए हैं। मनीषा के एक के बाद एक कई म्यूजिक वीडियोज आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 April 2024 04:28 PM
share Share
Follow Us on

'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम और झलक दिखला जा 11 की विनर मनीषा रानी आज एक जाना माना नाम हैं। मनीषा बिग बॉस के बाद काफी सुर्खियों में आ गई हैं। इस शो से उन्हें इंडस्ट्री में एक नई पहचान मिली है। बिग बॉस के बाद झलक की ट्रॉफी ने मनीषा की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिए हैं। मनीषा के एक के बाद एक कई म्यूजिक वीडियोज आ रहे हैं। वहीं, बीते दिनों उनका और एल्विश यादव का झगड़ा भी काफी चर्चा में रहा। इसी बीच अब बिहार की रानी मनीषा ने खुद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। मनीषा ने बताया कि एक बार वो कैसे बिग बॉस के नाम पर कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बच गई थीं।

बिग बॉस के नाम पर कास्टिंग काउच का शिकार हुईं थीं मनीषा

मनीषा रानी ने हाल ही में Galatta India को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कई सारी बातें पर से पर्दा उठाया। इसी के साथ ही मनीषा ने बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं और वो भी बिग बॉस के नाम पर। मनीषा ने कहा, 'एक बार वो एक शख्स से मिली थी जिसने उन्हें बताया था कि वो बिग बॉस की टीम का है। मनीषा ने उससे कॉन्टैक्ट बनाया और उसका नंबर लिया। इसके बाद मनीषा ने उसे अपने डांस वीडियोज शेयर किए। उस शख्स ने मनीषा को बड़े सपने दिखाए उनसे वादा किया कि वो उन्हें बिग बॉस में ले जाएगा।'

'रात को तीन बजे अपने घर में बुलाया...'

इसके बाद मनीषा ने आगे बताया, 'मैं एक बार जब 4-5 दिनों के लिए अपने घर बिहार गई थी। उसी टाइम उसने मुझे फोन किया और बोला कि तुमको कलर्स में नहीं जाना, तुमको बिग बॉस नहीं करना, घर जा के बैठ गई हो, तुम अभी आ जाओ मुंबई। उसकी बात सुनने के बाद मैं तुरंत टिकट करा कर मुंबई आई की मेरा तो बिग बॉस होने वाला हे। मनीषा ने आगे बताया कि इसके बाद वो शख्स उन्हें अलग-अलग जगहों पर मिलने को बुलाता था। लेकिन एक बार जब उसने मुझे रात को तीन बजे कॉल किया और बोला कि मेरे घर आ जाओ। तो हमने उसको बोला कि हम घर तो नहीं आएंगे। इसके बाद वो मेरे पर चिल्लाने लगा। ये सब देखकर में बहुत रोई थी।'

 

ये भी पढ़ें:रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलेंगे ये जाबांज खिलाड़ी, सामने आई लिस्ट!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें