Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीManisha Rani Reveal Not Get Jhalak Dikhlaja 11 Winning Amount Says Will Open Tea Stall

मनीषा रानी को झलक दिखलाजा 11 जीतने के बाद भी नहीं मिले पैसे, चाय की दुकान खोलने का बनाया प्लान

मनीषा रानी कुछ दिनों पहले शो झलक दिखलाजा 11 में नजर आई थीं जिसमे उन्होंने कंटेस्टेंट बनकर सबका दिल और शो की ट्रॉफी भी जीती थी। शो को बंद हुए काफी समय हो गया है, लेकिन मनीषा का कहना है कि उसे विनिंग अमाउंट नहीं मिला है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 April 2024 10:53 AM
share Share
Follow Us on

मनीषा रानी ने कुछ दिनों पहले आए शो झलक दिखलाजा 11 का खिताब अपने नाम लिया है। उन्होंने धनश्री, शोएब इब्राहिम और शिव ठाकरे जैसे टफ कॉम्पटीटर को हराकर जीत हासिल की। इस शो को जीतने के बाद मनीषा की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है। अब मनीषा ने बताया कि उन्हें शो का विनिंग अमाउंट नहीं मिला है। दरअसल, मनीषा का यूट्यूबर ठगेश के साथ वीडियो आया है जिसमें वह उन्हें बता रही हैं कि उन्हें झलक दिखलाजा की जीत का पैसा नहीं मिला है।

चाय की दुकान खोलने का प्लान

मनीषा ने व्लॉग शेयर किया है जिसमें वह ठगेश से बात करते हुए कहती हैं कि हमें एक चाय की दुकान खोलनी चाहिए और ठगेश को उसे स्पॉन्सर करना चाहिए। इस पर ठगेश कहते हैं कि मनीषा ने झलक दिखलाजा 11 जीता है इसलिए उन्हें स्पॉन्सर करना चाहिए।

नहीं मिला पैसा

मनीषा फिर कहती हैं कि झलक का विनिंग अमाउंट अभी तक आया नहीं है। आधा काट लेंगे वैसे भी वो लोग। मनीषा फिर आगे मजाक करती हैं कि कैसे लोग और अमीर हो जाते हैं जब उनका पार्टनर भी अमीर होता है।

मनीषा की जर्नी

मनीषा के बारे में बता दें कि वह शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आई थीं। उनकी परफॉर्मेंस सबका दिल जीत रही थी। वह फिर शो जीत गईं और उन्हें 30 लाख मिला ट्रॉफी के साथ। वहीं इससे पहले वह बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थीं। शो में मनीषा को काफी पसंद किया गया था। उनकी एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के साथ अच्छी दोस्ती थी। शो के विनर एल्विश थे तो वहीं मनीषा दूसरी रनरअप थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें