Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीmanisha rani farah khan video starts dabba wapis karo andolan funny comments

मनीषा रानी फराह खान संग चला रहीं ये खास 'आंदोलन', वीडियो में लोगों से की ये रिक्वेस्ट

फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में फराह खान मनीषा रानी के घर पहुंचीं हैं। मनीषा रानी और फराह खान ने साथ में मिलकर लोगों से एक रिक्वेस्ट भी की है। आइए जानते हैं क्या है वो रिक्वेस्ट।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 May 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी के साथ, उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना लिया है जिसपर वो दर्शकों को अलग-अलग मेहमानों से मिलवाती रहती हैं। इसी कड़ी में अपने लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान डांसर और सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी के घर पहुंचीं। फराह खान ने जो वीडियो अपने चैनल पर डाला है उसमें उन्होंने अपने घर से मनीषा रानी के घर तक का सफर कैमरे में कैद किया है।

मनीषा रानी के घर पहुंचीं फराह खान

यूट्यूब चैनल के वीडियो का एक हिस्सा फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। फराह खान ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें फराह मनीषा रानी के साथ बैठी नजर आ रही हैं। वहीं, वीडियो में मनीषा रानी लोगों से अपील करती दिख रही हैं कि जो जो लोग फराह खान के घर से खाने के डिब्बे ले गए हैं और अभी तक वापस नहीं किए हैं, वो उसे वापस कर दें।

मनीषा संग फराह का वीडियो

फराह खान के कई वीडियो से ये पता चलता है कि उन्हें खाना बनाना पसंद हैं और लोगों को खिलाना भी।हालांकि, उनकी ये शिकायत भी रहती है कि जो लोग उनके यहां से खाने का डिब्बा लेकर जाते हैं वो डिब्बों को वापस नहीं करते हैं। इसी समस्या को देखते हुए फराह खान ने मनीषा रानी के साथ एक क्यूट वीडियो बनाया है।फराह खान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "Maybe ul will listen to her! @manisharani002 my spokeswoman for the #dabbawapasiAndolan।"

 

बता दें, मनीषा रानी को बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में देखा गया था। इस सीजन में अपनी बातों से मनीषा रानी ने सबका दिल जीत लिया था। वहीं, इनका मजाकिया अंदाज भी लोगों को खूब भाया था। इसके बाद मनीषा रानी ने झलक दिखला जा में हिस्सा लिया जिसकी वो विजेता भी रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें