Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीmanisha rani advised you tubers to not do showoff tells her experience of first time buying 34 k prada goggles

मनीषा रानी ने दिखावा करने वाले यूट्यूबर्स को दी खास सलाह, बोलीं- हमने जब पहली बार 34 हजार का चश्मा लिया…

  • मनीषा रानी के करियर का गोल्डन फेज चल रहा है। उनकी टीम में अब मेकअप करने वाले से लेकर सलाह देने वाले तक हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार प्राडा का चश्मा खरीदते वक्त क्या सोच रही थीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 April 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

मनीषा रानी अब सिलेब बन चुकी हैं। वह दूसरे यूट्यूबर्स की तरह दिखावा करने में यकीन नहीं रखतीं। उनका कहना है कि वह अब ब्रैंड्स भी पहनती हैं और सेकंड कॉपी पहनने में दिक्कत नहीं। वह किसी से छिपाती भी नहीं हैं। वह मर्सिडीज खरीद चुकी हैं, बिहार में जमीन खरीदी है और मुंबई में घर खरीदने का प्लान बना रही है। उन्होंने बताया कि जब वह मॉल में ब्रैंडेड चश्मा लेने पहुंची तो क्या हुआ।

मनीषा बोलीं, यार इतना महंगा चश्मा

मनीषा रानी सिद्धार्थ कनन के शो पर पहुंची थीं। वहां उन्होंने इन्फ्लुएंसर्स को दिखावा न करने की सलाह दी। कहा कि जितना है उतने में खुश रहना सीखें। बताया कि अब वह महंगे सामान खरीद लेती हैं। मनीषा बोलीं, रीसेंट का बताती हूं, एक मॉल गई थी वहां दोस्त के साथ गॉगल की शॉप पर पहुंची। उसको ब्रैंड वगैरह पता रहते हैं वही ले रहा था। मैंने एक चश्मा उठाया प्राडा का। पहना तो अलग ही सुंदर लग रही थी। मैंने पूछा कितने का तो बोला 34 हजार का। मुझे लगा यार इतना महंगा चश्मा अपने पैसे तो नहीं खरीदा है आज तक। फैन्स ने गिफ्ट किया है एक 27 हजार और एक 22 हजार का। दोस्त ने पूछा लोगी क्या? तो मैंने कहा अच्छा तो लग रहा है पर क्या इतना पैसा वेस्ट करना।

दिखता है ब्रैंड

मनीषा बोलीं, मैं वहां से निकली और दोस्त कहा कि यार मैं एयरपोर्ट वगैरह पर जाती हूं। वो बोला, यार तुम इतना कमा रही हो अब भी इतना सोचती हो? मनीषा बोलीं, भक्क अब ऐसी बात बोली है तो ले ही लेते हैं। फिर अंदर जाकर खरीद लिया लगा कि कभी-कभी अपने लिए भी खरीद लो। ब्रैंड का कहीं न कहीं दिखता है। जब मैं एयरपोर्ट पर गई तो अलग ही सुंदर दिख रही थी।

 

ये भी पढ़ें:एल्विश कॉन्ट्रोवर्सी पर बोलीं मनीषा, मुझे उससे अच्छे जवाब की उम्मीद ही नहीं थी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें