मैं समय हूं…, जानिए कौन था महाभारत की शुरुआत में ऐसा कहने वाला शख्स, जिसकी बुलंद आवाज सुन ठहर जाता था वक्त
- ‘महाभारत’ की शुरुआत में आपने वो चंद लाइन्स तो सुनी होंगी, ‘मैं समय हूं…’? हां! चलिए आपको इन लाइन्स को बोलने वाले शख्स से रूबरू करवाते हैं।
‘मैं समय हूं...और आज 'महाभारत' की अमर कथा सुनाने जा रहा हूं…।’ ये लाइन्स ‘महाभारत’ के हर एपिसोड के पहले बोली जाती थीं। 80-90 के दशक के हर शख्स को ये चंद लाइन्स याद होंगी, लेकिन क्या उन्हें इन लाइन्स को बोलने वाला याद है? नहीं! चलिए आज हम आपको ये लाइन्स बोलने वाले शख्स के बारे में बताते हैं।
किसने निभाया था ‘समय’ का किरदार?
ये लाइन्स बोलने वाले किरदार का नाम ‘समय’ था। यह किरदार कभी स्क्रीन पर दिखाई नहीं दिया, बस यही कहता रहा कि 'मैं समय हूं..।' समय नाम के इस किरदार को आवाज मशहूर वॉइस ओवर आर्टिस्ट हरीश भिमानी ने दी थी। हरीश भिमानी ने मुकेश खन्ना को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब ‘समय’ का किरदार बनाया गया था तब बीआर चोपड़ा सहित ‘महाभारत’ के मेकर्स ने यह तय किया था कि ‘मैं समय हूं...’ बोलने वाले शख्स को स्क्रीन पर दिखाया जाएगा, लेकिन अंत में इसमें बदलाव हुआ और इसे महज बैकग्राउंड वॉयस के रूप में प्रस्तुत किया गया।
कैसे मिला यह किरदार?
हरीश भिमानी ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया था कि उन्हें ये किरदार कैसे मिला था। हरीश ने बताया था कि एक बार एक्टर गूफी पेंटल का उन्हें फोन आया था। गूफी पेंटल ने उन्हें फोन कर ऑफिस बुलाया और एक कागज का टुकड़ा देकर कहा कि इसे अपनी आवाज में बोलकर सुनाओ। गूफी ने उन्हें ये नहीं बताया था कि उन्हें उनकी आवाज क्यों और किस चीज के लिए चाहिए।
हरीश ने लिए कई सारे रिटेक
हरीश ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार समय के किरदार की स्क्रिप्ट पढ़ी थी तब उन्हें करीब 6-7 टेक लेने पड़े थे। 6-7 टेक के बाद भी गूफी पेंटल और शो की बाकी टीम को उनकी आवाज जमी नहीं थी। उन्होंने उन्हें आवाज में कुछ बदलाव करने के लिए कहा था। ऐसे में हरीश ने उनसे कहा कि अगर वह आवाज में बदलाव करेंगे तो आवाज बचकानी लगेगी। बाद में, हरीश ने इस किरदार को थोड़ा गंभीरता से लिया और फिर वॉइस ओवर रिकॉर्ड किया। इस बार उनकी आवाज सबको पसंद आई और उन्हें 'समय' की आवाज बना दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।