Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLok Sabha Elections 2024 Anupamaa star Sudhanshu Pandey Comes Out In Support Of Smriti Irani And Say You Always Support

लोकसभा चुनाव 2024: अमेठी में स्मृति ईरानी की हार पर बोले अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे, कहा- आपने देश और महिलाओं को...

  • अमेठी के लोगों ने कांग्रेस का सपोर्ट किया और स्मृति ईरानी के साथ से वहां की सीट निकल गई। अमेठी की हार से समिति का को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 June 2024 02:42 PM
share Share

Smriti Irani Receives Sudhanshu Pandey Support: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं। ये नतीजे स्मृति ईरानी के अच्छे साबित नहीं हुए। बार स्मृति को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। स्मृति के हाथों से इस अमेठी की सीट छिन गई है। अमेठी के लोगों ने कांग्रेस का सपोर्ट किया और स्मृति ईरानी के साथ से वहां की सीट निकल गई। अमेठी की हार से समिति का को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी। इसके बाद से ही लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कई स्टार्स उनका सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब अनुपमा फेम सुधांशु पांडे ने भी स्मृति ईरानी के सपोर्ट में आए हैं। उन्होंने स्मृति के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

सुधांशु पांडे ने स्मृति को किया सपोर्ट

दरअसल, टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने स्मृति ईरानी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। उनमें से एक अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे भी हैं। सुधांशु ने लिखा, 'आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है.. और हमारे देश की महिलाओं के लिए प्रेरणा रही हैं... आप और भी बेहतर वापसी करेंगी..जय महाकाल जय श्री राम।' वहीं, शुभांगी अत्रे ने लिखा, 'हमेशा और हमेशा हमारे रॉकस्टार के साथ हैं।' स्मृति के इस पोस्ट पर सुधांशु के अलावा नीना गुप्ता, समीर सोनी, आशका गोराडिया, सोनू सूद, मौनी रॉय और कई अन्य ने भी रिएक्ट किया है।

 

Smriti Irani Sudhanshu Pandey

पोस्ट में स्मृति ने लिखी थी ये बात

स्मृति ईरानी ने अपनी पोस्ट की शुरुआत में लिखा, 'जीवन ऐसा ही है' और पिछले 10 वर्षों में अमेठी के लोगों की सेवा करते हुए अपनी यात्रा को दर्शाया। एक गांव से दूसरे गांव में घूमना, जीवन बनाने और आकांक्षाओं को पोषित करना, बुनियादी ढांचे के निर्माण, सड़क, नाली, खड़ंजा, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और बहुत कुछ में बीता। जो लोग मेरी हार और जीत के दौरान मेरे साथ खड़े रहे, मैं हमेशा आभारी रहूंगी। आज जश्न मनाने वालों को बधाई। और जो पूछ रहे हैं, 'कैसा जोश है?' मैंने कहा- यह अभी भी ऊंचा है, सर।' इस पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि स्मृति अपनी हार से काफी आहत हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें