Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLock upp 2 Ekta Kapoor Confirmed Lock upp Season 2 Hope Kangana Ranaut gets to host it

Lock Upp 2: एकता कपूर ने दिया ‘लॉक अप 2’ पर बड़ा अपडेट, कंगना रनौत के चुनाव लड़ने के निर्णय पर यूं ली चुटकी

Lock Upp 2: ‘लॉकअप’ का दूसरा सीजन आ सकता है। इस बात का हिंट खुद शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 March 2024 08:27 AM
share Share
Follow Us on

एकता कपूर ने ‘लॉक अप 2’ का अपडेट दिया है। दरअसल, बीते दिन एकता कपूर, अंकिता लोखंडे और विकी जैन द्वारा आयोजित की गई होली पार्टी में नजर आई थीं। पार्टी करने के बाद जब एकता अपने घर के लिए रवाना हो रही थीं तब पपराजी ने उन्हें घेर लिया। पपराजी ने एकता से कंगना रनौत के चुनाव लड़ने के निर्णय पर कमेंट करने के लिए कहा। ऐसे में एकता ने कमेंट के बहाने ‘लॉक अप’ के दूसरे सीजन का हिंट दे दिया। आइए आपको बताते हैं कि कंगना के बारे में एकता ने क्या कहा।

तेज हुईं अटकलें

कंगना रनौत के राजनीतिक सफर की शुरुआत पर रिएक्ट करते हुए एकता कपूर ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि उन्हें लॉक अप के अगले सीजन को होस्ट करने का मौका मिलेगा।” इतना ही नहीं, एकता ने ये भी कहा कि वह अगले छह महीने में 'लॉक अप' का दूसरा सीजन ले आएंगी। एकता कपूर के इस बयान के बाद फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि एकता कपूर के ‘लॉक अप’ में कंगना की बतौर होस्ट वापसी होने वाली है।

मंडी से चुनाव लड़ेंगी कंगना

रविवार के दिन भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया। इसके बाद कंगना ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे प्‍यारे भारत और भारतीय जनता पार्टी को मैंने हमेशा बि‍ना शर्त के अपना समर्थन दिया है। आज भाजपा के शीर्ष नेतृत्‍व में मुझे मेरे जन्‍मस्‍थान ह‍िमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से उम्‍मीदवार घोषित क‍िया है। मैं इस प्‍यार और व‍िश्‍वास को जताने के ल‍िए भापजा हाईकमान के प्रत‍ि आभार व्‍यक्‍त करती हूं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें