Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLaughter Chefs Season 2 Bigg Boss 17 Fame Abhishek Kumar Samarth Jurel Exes of Isha To Paired Together Fans Excited

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में साथ नजर आएंगे ईशा के एक्स, बिग बॉस में हुई थी तगड़ी लड़ाई

  • कलर्स टीवी का रियलिटी कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स अपने सीजन 2 के साथ जल्द ही वापसी करेगा। खबर है कि इस सीजन में बिग बॉस 17 फेम अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल साथ नजर आएंगे। दोनों के साथ आने की खबर से फैंस काफी उत्साहित हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 09:05 AM
share Share
Follow Us on
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में साथ नजर आएंगे ईशा के एक्स, बिग बॉस में हुई थी तगड़ी लड़ाई

कलर्स के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का ऐलान हो चुका है। सीजन 2 की खबर आने के बाद ही संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो लाफ्टर शेफ्स के इस सीजन में बिग बॉस 17 फेम समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार नजर आ सकते हैं। दोनों की जोड़ी शो में धमाल मचाती दिख सकती है। इसी के साथ मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा और अब्दु रोजिक का नाम भी सामने आ रहा है।

बिग बॉस 17 में नजर आए थे अभिषेक और समर्थ

बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के बीच टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय को लेकर टेंशन थी। दरअसल, बिग बॉस 17 में अभिषेक और ईशा मालवीय की साथ में एन्ट्री हुई थी। दोनों एक दूसरे के एक्स थे। इसके बाद, घर में ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एन्ट्री हुई थी। समर्थ और अभिषेक के बीच घर में बहुत लड़ाइयां देखने को मिली थीं। अभिषेक ने समर्थ के थप्पड़ भी मार दिया था। उन्हें इसके लिए घर से बेघर भी कर दिया था। हालांकि, वीकेंड के वार के एक एपिसोड में उन्हें घर के अंदर वापस घर भेजा गया था।

साथ नजर आएंगे ईशा मालवीय के दोनों एक्स

बिग बॉस 17 के घर से बाहर आने के बाद ईशा और समर्थ का भी ब्रेकअप हो गया था। वहीं, अभिषेक और समर्थ भी काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा से ब्रेकअप के बाद समर्थ ने अभिषेक को कॉल किया था। अब लाफ्टर शेफ्स में दोनों की जोड़ी साथ नजर आएगी और इस बात से फैंस काफी उत्साहित हैं।

लाफ्टर शेफ्स के पहले सीजन की बात करें तो इसमें अंकिता लोखंडे-विकी जैन, करण कुंद्रा-अर्जुन बिजलानी, जन्नत-रीम, कृष्णा-कश्मीरा, सुदेश-निया और अली गोनी- राहुल वैद्य नजर आए थे। पहला सीजन दर्शकों को खूब पसंद आया था। इसका आखिरी एपिसोड अक्टूबर में टेलीकास्ट हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें