Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLaughter Chefs of India Nia Sharma Krystle D Souza Khatron Ke Khiladi 10 Karan Wahi Summoned ED Money Laundering Case

Nia Sharma को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने भेजा समन, करण वाही और क्रिस्टल डी'सूजा से की पूछताछ, जानें क्या हैं आरोप

Nia Sharma and others Summoned By ED: टीवी के तीन फेमस चेहरों, निया शर्मा, क्रिस्टल डी'सूजा और करण वाही को ईडी ने समन भेजा है। तीनों से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ होनी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 04:28 PM
share Share
Follow Us on

निया शर्मा, क्रिस्टल डी'सूजा और करण वाही टीवी की दुनिया के फेमस सितारों में से एक हैं। हालांकि, ये तीनों एक्टर्स इस वक्त ईडी के रडार पर हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में निया शर्मा को समन भेजा है। वहीं, क्रिस्टल डी'सूजा और करण वाही से आज यानी 03 जुलाई को पूछताछ की है। रिपोर्ट्स की मानें तो,  निया शर्मा, करण वाही और क्रिस्टल डी'सूजा से गैरकानूनी ऑनलाइन विदेशी ट्रेडिंग के मामले में ईडी ने तीनों को समन भेजा है। 

किस बारे में की जा रही है पूछताछ

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, निया शर्मा को समन भेजा गया है। वहीं, करण वाही और क्रिस्टल डी'सूजा से बुधवार को पूछताछ की गई है। इन तीनों टीवी एक्टर्स से अंतरराष्ट्रीय ब्रोकर्स, खास तौर पर ऑक्टाएफएक्स ट्रेडिंग ऐप और ऑक्टाएफएक्स डॉट कॉम के जरिए अवैध ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग में शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रह चुके हैं करण वाही

करण वाही, निया शर्मा और क्रिस्टल डी'सूजा टीवी के बहुत से सीरियल में काम कर चुके हैं। करण वाही रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 10 में नजर आ चुके हैं। वहीं, करण वाही दिल मिल गए में भी नजर आए थे। करण वाही इन दिनों रायसिंघानी VS रायसिंघानी शो में काम कर रहे हैं। 

निया शर्मा और क्रिस्टल डी'सूजा ने निभाया है ऑनस्क्रीन बहनों का किरदार

बात अगर निया शर्मा और क्रिस्टल डी'सूजा की करें तो ये दोनों एक्ट्रेस स्टार प्लस के शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' में नजर आईं थीं। क्रिस्टल डी'सूजा ने इस शो में निया शर्मा की बड़ी बहन का किरदार निभाया था। यह शो साल 2013 में रिलीज हुआ था। इस शो में करण टैकर और कुशाल टंडन भी मुख्य किरदार में नजर आए थे।  

सुहागन चुड़ैल में नजर आ रही हैं निया शर्मा

इसी के साथ, निया शर्मा इन दिनों कलर्स के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में नजर आ रही हैं। इसी के साथ, निया शर्मा सुहागन चुड़ैल नाम के टीवी शो में एक चुड़ैल की भूमिका निभा रही हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें