Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLaughter Chefs Karan Kundra To Take Abdu As He taking break Ramadan Celebration with family

लाफ्टर शेफ्स में होगी करण कुंद्रा की वापसी, अब्दू की लेंगे जगह?

  • करण कुंद्रा के फैंस के लिए खुशखबरी है। लाफ्टर शेफ्स के आनेवाले एपिसोड्स में एल्विश यादव के साथ करण कुंद्रा नजर आ सकते हैं। वो अब्दू रोजिक को एक दो एपिसोड्स के लिए रिप्लेस कर सकते हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
लाफ्टर शेफ्स में होगी करण कुंद्रा की वापसी, अब्दू की लेंगे जगह?

कलर्स टीवी का रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। ये लाफ्टर शेफ्स का दूसरा सीजन है। इस सीजन भी सभी जोड़ियां खाना बनाते-बनाते धमाल मचा रही हैं। वहीं, बीच में खबर आई थी कि अब्दू रोजिक हो सकता है शो को बीच में ही छोड़ दें। हालांकि, बाद में ये खबर गलत साबित हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दू रोजिक शो से एक दो एपिसोड्स का ब्रेक ले सकते हैं। अब्दू जब ब्रेक पर होंगे तो उनकी जगह करण कुंद्रा नजर आएंगे। 

करण कुंद्रा होंने लाफ्टर शेफ्स का हिस्सा

इंडिया फोर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दू रोजिक परिवार के साथ रमदान मनाने के शो से ब्रेक लेंगे। इस दौरान अब्दू की जगह करण कुंद्रा शो में हिस्सा लेंगे। बता दें, करण कुंद्रा पहले सीजन का हिस्सा थे। करण कुंद्रा और उनके जोड़ीदार अर्जुन बिजलानी को पिछले सीजन खूब पसंद किया था। फैंस करण कुंद्रा की वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

होली स्पेशल एपिसोड में मचेगा धमाल

वहीं, लाफ्टर शेफ्स के होली स्पेशल एपिसोड में टीवी की दुनिया के तमाम सितारे नजर आएंगे। वहीं, सिंगर मीका सिंह भी इस जश्न का हिस्सा बनेंगे। शो के प्रोमो में देखने को मिला कि होली स्पेशल एपिसोड में विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर और साजिद खान मेहमान बनकर पहुंचेंगे। 

लाफ्टर शेफ्स में किसकी-किसकी जोड़ियां

लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 की बात करें तो इस सीजन में विकी जैन-अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा- सुदेश लहरी, एल्विश यादव-अब्दू रोजिक, रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य, अभिषेक-समर्थ और कृष्णा और कश्मीरा की जोड़ी फैंस को खूब हंसा रही हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें