Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLaughter Chefs Bharti Singh Remembers Her Last Meeting With Bigg Boss 13 Sidharth Shukla A week before his demise

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से एक हफ्ता पहले हुई थी भारती सिंह की मुलाकात, नहीं शेयर कर पाईं थी ये बड़ी खबर

  • कॉमेडियन भारती सिंह ने बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंसट सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी आखिरी मुलाकात याद की है। उन्होंने बताया कि वो सिद्धार्थ से एक खुशखबरी शेयर करना चाहती थीं, लेकिन वो नहीं कर पाईं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 10:18 AM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन भारती सिंह टीवी की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बातचीत की। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कैसे सिद्धार्थ की मौत से एक हफ्ते पहले उनकी सिद्धार्थ से मुलाकात हुई थी। वो सिद्धार्थ के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर करना चाहती थीं, लेकिन वो नहीं कर पाईं थीं।

सिद्धार्थ संग ये खबर शेयर करना चाहती थीं भारती सिंह

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारती ने बताया कि सिद्धार्थ की मौत से एक हफ्ता पहले वो और सिद्धार्थ लोखंडवाला में टकरा गए थे। सिद्धार्थ अपनी माता के साथ के वहां मौजूद थे। भारती ने बताया कि सिद्धार्थ ने उन्हें अपनी मां से मिलवाया था। भारती ने बताया कि वो सिद्धार्थ के साथ अपने प्रेग्नेंट होने की खबर शेयर करना चाहती थी, लेकिन कर नहीं पाई थीं। अपनी और सिद्धार्थ की मुलाकात के बारे में बात करते हुए भारती ने बताया, "मैं अपने पहले ट्राइमेस्टर में थी, और मैं उनके साथ वो खबर शेयर नहीं कर पाई थी। वो सही समय नहीं लगा था, खबर देने के लिए।"

सिद्धार्थ की मौत सुन बेचैन हो गईं थीं भारती

भारती ने आगे कहा कि सिद्धार्थ की मौत की खबर एक शॉक की तरह थी। सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनकर भारती शॉक रह गईं थीं और उन्हें बेचैनी होने लगी थी। भारती ने कहा कि प्रेग्नेंसी की वजह से उनके (भारती) डॉक्टर्स ने उन्हें स्ट्रेस लेने के लिए और सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में जाने से मना किया था। 

सिद्धार्थ के साथ काम के दिनों को किया याद

भारती सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ किए काम के बारे में भी बात की। भारती ने बताया कि इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर सिद्धार्थ उन्हें तंग किया करते थे। भारती ने कहा, "सिद्धार्थ ने मुझे आईजीटी के सेट में बड़ा तंग किया, बड़ा तंग करता था।" भारती ने बताया कि सिद्धार्थ अपनी वैन में चले जाते थे और बहार नहीं आते थे। वो सोचती थीं जब वो बाहर आएंगे तो वो ऐसा दिखाउंगी कि वो नाराज हैं, लेकिन सिद्धार्थ कुछ ना कुछ करते भारती को हंसा देते थे। बता दें, 02 सितंबर 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें