Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLaughter Chefs Aly Goni Kashmera Shah Big Fight isko bhi bigg boss bana diya hai Krushna Abhishek calm down both

'अच्छे खासे शो को बिग बॉस बना दिया', लाफ्टर शेफ्स के सेट पर अली-कश्मीरा की हुई लड़ाई, कृष्णा ने ऐसे संभाला मामला

  • कलर्स का टीवी शो लाफ्टर शेफ्स दर्शकों को खूह हंसा रहा है। लोगों को ये खूब पसंद भी आ रहा है, लेकिन शो के लेटेस्ट एपिसोड में अली गोनी और कश्मीरा शाह के बीच तगड़ी बहस और लड़ाई देखने को मिली।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 10:40 AM
share Share
Follow Us on

कलर्स टीवी का शो लाफ्टर शेफ्स एक मजेदार शो है। अपने फेवरेट सेलेब्स को खाना बनाते देखना और एक दूसरे की टांग खिचांई करते देखना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। हर एपिसोड में जमकर हंसी-मजाक और नाच-गाना देखने को मिलता है। हालांकि, शो के लेटेस्टे एपिसोड में हंसी-मजाक तो हुआ, लेकिन अली गोनी और कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह के बीच बड़ी लड़ाई भी देखने को मिली। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि कृष्णा को आकर लड़ाई शांत करवानी पड़ी। 

अली-कश्मीरा की हुई बहस

गुरुवार के एपिसोड में शो के कंटेस्टेंट्स को शेफ हरपाल ने सूशी बनाने का टास्क दिया। कश्मीरा सूशी बनाने के लिए उपयोग होने वाला सारा पेपर अपने प्लेटफॉर्म पर लेकर आ गईं। बस इसी पेपर की वजह से अली और कश्मीरा के बीच बहस हो गई। 

कहां से शुरू हुई अली-कश्मीरा की लड़ाई

कृष्णा अभिषेक और  कश्मीरा सूशी बनाने का सारा पेपेर अपने पास लेकर आ गए थे। इसके बाद, कुछ कंटेस्टेंट ने जब उनसे पेपर मांगा तो दोनों ने पहले उनसे अपने प्लेटफॉर्म का कुछ-कुछ काम करवाया और फिर उन्हें पेपर दिया। कश्मीरा ने जन्नत, विकी जैन और निया को वो पेपर दिया, लेकिन जब अली उनके पास पेपर लेने पहुंचे तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास पेपर नहीं है। 

अली ने कश्मीरा पर कसा तंज

अली के बाद राहुल भी पेपर लेने पहुंचे, लेकिन राहुल को भी कश्मीरा ने पेपर देने से मना कर दिया। पेपर ना मिलने की वजह से अली गोनी बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए। अली जब कश्मीरा के पास दोबारा वो पेपर लेने गए तो उन्होंने कश्मीरा को परेशान करने के लिए कहा, “अच्छे-खासे शो को बिग बॉस बना दिया।" इसपर कश्मीरा नाराज हो जाती हैं। वो कहती हैं, "ऐ, बिग बॉस मैनें 18 साल पहले किया था। वो छोड़कर आई मैं कबका। तूने तीन साल पहले किया, तू उसी में है।" इसके बाद कश्मीरा ने कहा, "तू मेरे पास ही क्यों आ रहा है, दूसरे लोगों का देख।" इसपर अली ने कहा कि क्योंकि चोर ही आप हो। इसपर कश्मीरा और भड़क जाती हैं। 

अली पर भड़कीं कश्मीरा

अली कश्मीरा के प्लेटफॉर्म से जाते-जाते कहते हैं, "दो बार तो कर लिया बिग बॉस, अब क्या तीसरी बार भी करोगी।" इसके बाद अली और नाराज हो जाते हैं। इसके बाद वो शेफ हरपाल से कहते हैं, "या तो अंदर से मंगा के दे दो वो पत्ते (पेपर), वरना मैं नहीं बना रहा खाना।" अली कहते हैं, "उनके पास हेल्प मांगने सब आते हैं, आज के बाद कोई आए हेल्प मांगने।" अली को भड़कता देख कश्मीरा अली से कहती हैं, "अब अगली बार से तू बिग बॉस का बात नहीं करेगा। कश्मीरा अली से पूछती हैं तू राहुल और करण की तरह मुस्कुराकर हेल्प क्यों नहीं मांगता। जब भी आता है सड़ा हुआ मुंह लेकर आता है।"

इसके बाद, कश्मीरा राहुल को पेपर देती हैं और अली से कहती हैं, "तू लकी है कि तेरे साथ राहुल है, तभी तूझे (पेपर) मिला।" अली कश्मीरा पर बहुत ज्यादा नाराज हो जाते हैं और पेपर फाड़ देते हैं। अली को शांत कराने के लिए करण कुंद्रा उससे कहते हैं कि अली उनसे पेपर ले सकते हैं। 

अली और कश्मीरा की लड़ाई देखकर  कृष्णा अली से कहते हैं, "अरे ले ना यार, मैं तुझे लाकर दूंगा। तुम लोग आपस में झगड़े करते रहते हो। बाद में, कृष्णा अली के प्लेटफॉर्म पर कश्मीरा को लाते हैं और अली से कहते हैं अपनी भौजी को गले लगो और खत्म करो। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें