Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLaughter Chefs 2 Promo Vicky Jain Comment On Wife Ankita Lokhande Said Ye pyaar hua nahi tha thopa gaya tha

'प्यार हुआ नहीं था थोपा गया...' नेशनल टीवी पर अंकिता से ये क्या बोल गए विकी, पत्नी के उड़े होश

  • लगातार कॉमेडियन भारती सिंह के इस शो लाफ्टर शेफ्स के कई प्रोमो समाने आ रहे हैं। इसी बीच अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जो चर्चा में बना हुआ है। इस प्रोमो में विकी जैन ने नेशनल टीवी अंकिता लोखंडे संग प्यार को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सुनकर उनकी पत्नी के फेस एक्सप्रेशन देखने लायक था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
'प्यार हुआ नहीं था थोपा गया...' नेशनल टीवी पर अंकिता से ये क्या बोल गए विकी, पत्नी के उड़े होश

कलर्स टीवी का शो 'लाफ्टर शेफ्स' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में कुकिंग के साथ जमकर हंसी मजाक का भी तड़का लग रहा है। इस शो में टीवी के जाने माने सितारे नजर आ रहे हैं। लगातार कॉमेडियन भारती सिंह के इस शो के कई प्रोमो समाने आ रहे हैं। इसी बीच अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जो चर्चा में बना हुआ है। इस प्रोमो में विकी जैन ने नेशनल टीवी अंकिता लोखंडे संग प्यार को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सुनकर उनकी पत्नी के फेस एक्सप्रेशन देखने लायक था।

प्यार के सवाल पर बोलीं अंकिता

कलर्स टीवी ने 'लाफ्टर शेफ्स' का नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में शो के सभी कंटेस्टेंट आपस में मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो भारती सिंह प्यार से जुड़ा सवाल पूछती हैं। वो कहती हैं प्यार क्या होता है? इसका जवाब देते हुए अंकिता लोखंडे कहती हैं, 'प्यार एक सुंदर चीज है, जिसमें झगड़ा भी होता है।' अंकिता की बात सुनकर मनारा चोपड़ा खुशी से हंसने लगती हैं।

'प्यार हुआ नहीं था थोपा गया...'

अंकिता की बात सुनने ही कृष्णा अभिषेक कहते, 'आपने एक बात गलत बोल दी है कि प्यार में झगड़ा भी होता है, लेकिन असल में सिर्फ झगड़ा ही होता है।' ये सुनते ही सभी लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं। इसके बाद विकी जैन, अंकिता की ओर देखते हुए कहते हैं, 'मुझे लगता है कि ये प्यार हुआ नहीं था, शायद थोपा गया था।' ये बोतले हुए विकी खूब हंसते हैं, लेकिन अंकिता उन्हें हैरानी से देखती हैं। बता दें कि शो में विकी अंकिता के अलावा अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, रुबीना दिलैक, मन्नारा चोपड़ा जैसे नए चेहरे नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में हुई पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री,ये एक्ट्रेस लगाएगी तड़का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें