Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLaughter Chef Aly Goni Abuses on Social Trolling says get comments like Pakistan chale jao hindu muslim both abuse

'मुझे बहुत गंदी-गंदी गालियां पड़ती हैं', सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर क्या बोले अली गोनी

  • अली गोनी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट मे बताया कि वो सोशल मीडिया ट्रोलिंग से कैसे डील करते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी राय रखने के लिए भी गालियां दी जाती हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 03:13 PM
share Share

टीवी एक्टर अली गोनी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने करियर से लेकर अपनी एक्टिंग, प्रोजेक्ट्स, बिजनेस और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई पहलुओं पर बात की। इस दौरान अली गोनी ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अली ने कहा कि वो इन ट्रोलिंग्स पर ध्यान नहीं देते हैं और बिना डरे अपनी बात रखना जानते हैं। इस दौरान अली गोनी ने अपने और जैस्मिन के रिलेशनशिप पर भी बात की।

जैस्मिन संग रिश्ते पर क्या बोले अली गोनी?

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अली ने अपने और जैस्मिन के रिलेशनशिप पर बात की। उन्होंने बताया कि जैस्मिन और उनके उनके परिवार के बीच बहुत अच्छा बॉन्ड है। अली ने कहा कि उनके घर में हर कोई जैस्मिन को पसंद करता है। अली ने कहा कि जैस्मिन बहुत अच्छी है और जितना वो मेरे लिए करती है, मैं शायद उसके लिए उतना नहीं कर पाता हूं। इसी दौरान अली ने अपने सोशल मीडिया के बारे में भी बात की।

अली बोले मैं नकली नहीं हूं

उन्होंने कहा, "मैं ऐसा इंसान हूं,मेरी स्टोरी भी आप जो है सच है। मेरा सोशल मीडिया भी आप देखोगे कोई फेक नहीं है। मैं बहुत सारी चीजें डालता हूं, जो रियल है मैं वही डालता हूं। तीन गाली भी देता हूं, मुझे नहीं फरक पड़ता दुनिया से। आपको अच्छा लगता है मेरी गाली सुनना तो सुनो, नहीं लगता है तो अनफॉलो कर दो। मैं नकली इंसान नहीं हूं क्योंकि हम सोशल मीडिया वाली जनरेशन नहीं हैं।"

सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर क्या बोले अलि

अली ने कहा कि वो ऐसे इंसान नहीं हैं कि फॉलोअर्स को जो सुनना है, वही बोलेंगे। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और बोले- "मेरा ट्विटर आप देखोगे तो मेरे ट्विटर पर एक लाख गालियां होंगी। मेरे ट्विटर पर बहुत गालियां होती हैं, मेरी राय पर क्योंकि मैं गलत चीज नहीं लिख सकता। मैं किसी से नहीं डर सकता। मुझे डर नहीं लगता, मुझे किसी के फैंडम से डर नहीं लगता। मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता।

अली ने बताया कैसे कमेंट्स आते हैं

अली ने कहा कि सोशल मीडिया एक अलग दुनिया है। रियलिटी क्या है, दुनिया वो नहीं जानती। उन्होंने कहा कि वो ऐसे इंसान हैं कि 1000 लोगों में बेखौफ खड़े हो सकते हैं। उन्हें किसी का डर नहीं है। इसके बाद अली ने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं पढ़ता भी नहीं हूं। आजकल तो ये बहुत ज्यादा चल रहा है। अभी मैं, मुस्लिम का कुछ हो गया, मैनें उसके बारे में लिख दिया। नीचे आ जाएंगे कमेंट्स- पाकिस्तान चले जा, तू काफिर है, तू देशद्रोही है, तुम्हें रखा क्यों है यहां पर, तुम कश्मीरी।"

अली ने कहा कि उन्हें बहुत गंदी-गंदी गालियां, मां-बहन की गालिया दी जाती हैं, लेकिन सब नकली प्रोफाइल हैं। अली ने कहा कि जब आप बिग बॉस कर रहे हो या कोई रियलिटी शो कर रहे हो तब गालियां पड़ती हैं, लेकिन अब उस चीज को बहुत वक्त हो गया। मुझे अभी भी मेरी राय पर गालियां पड़ती हैं, लेकिन मैनें अपनी राय बदली नहीं। अली ने कहा कि अगर हिंदू या सिख धर्म में कुछ हुआ और उन्होंने कुछ पोस्ट किया तो मुस्लमान उन्हें गाली देने लगते हैं। उन्होंने कहा कि जो ये गाली देने वाले लोग हैं, इनका कोई वजूद नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें