Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLaughter Chef 2 Contestant Abdu Rozik to Quit Show For This Reason

Laughter Chef 2: शो छोड़ने वाला है यह स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट! जानिए क्या है खुद बाहर होने की वजह

  • Laughter Chef 2: रियलिटी टीवी शो लाफ्टर शेफ्स से बाहर होने वाला है यह स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट। जानिए क्या है खुद ही शो को अलविदा कहने की वजह।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
Laughter Chef 2: शो छोड़ने वाला है यह स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट! जानिए क्या है खुद बाहर होने की वजह

रियलिटी टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स - एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड' बहुत कम वक्त के भीतर इतना पॉपुलर हो गया कि मेकर्स को इसका सीजन 2 भी लाना पड़ा। अब पहले सीजन की कामयाबी के बाद 'लाफ्टर शेफ्स 2' को भी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। भारती सिंह होस्टेड यह मल्टीस्टारर रियलिटी शो हर वीकेंड दर्शकों के लिए ढेर सारी मौज मस्ती लेकर आता है। यूं तो सभी सेलेब्रिटीज की अपनी फैन फॉलोइंग है, लेकिन अब्दू रोजिक ने लगभग हर फैन के दिल में अलग जगह बना ली है। अगर आप भी अब्दू की वजह से यह शो देखते हैं, तो आपके लिए एक बैड न्यूज है।

लाफ्टर शेफ्स छोड़ने वाले हैं अब्दू रोजिक

एक रिपोर्ट के मुताबिक अब्दू रोजिक जल्द ही लाफ्टर शेफ्स 2 (Laughter Chef 2) छोड़ सकते हैं। अब्दू रोजिक को एलिमिनेट नहीं किया जाएगा, बल्कि वह अपनी मर्जी से यह शो छोड़ने वाले हैं। खबर यह भी है कि अब्दू रोजिक की जगह पर मेकर्स किसी दूसरे सेलिब्रिटी को लाएंगे जो कि एल्विश का साथ देगा। लेकिन सवाल यह है कि आखिर अब्दू रोजिक यह शो क्यों छोड़ रहे हैं? जानकारी के मुताबिक अब्दू रोजिक के यह शो छोड़ने की वजह रमजान का पाक महीना है। घर की जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए वह दुबई वापस लौटेंगे।

होली पर शो में लगेगा सेलेब्स का तड़का

बात रियलिटी शो की करें तो भारती सिंह होली पर ग्रैंड एपिसोड लेकर आने वाली हैं जिसमें सितारों का मेला लगेगा। बिग बॉस 18 फेम कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोदकर और मीका सिंह भी लाफ्टर शेफ्स में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। भारती सिंह ने सभी की होली हैप्पी बनाने का पूरा इंतजाम किया है। इस खास एपिसोड का टीजर भी जारी कर दिया गया है जिसमें मीका सिंह रुबीना दिलैक को गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं और बाद में उनके साथ जमकर मौज-मस्ती और डांस कर रहे हैं।

अब्दू रोजिक की जगह किसकी होगी एंट्री?

अभी शो में नजर आ रही जोड़ियों की बात करें तो अभिषेक कुमार और समर्थ जुरियल एक साथ नजर आ रहे हैं और रुबीना दिलैक शो में राहुल वैद्या का साथ निभा रही हैं। अंकिता लोखंडे और विकी जैन को एक साथ रखा गया है और कश्मीर शाह इस शो में कृष्णा अभिषेक की पार्टनर बनी हैं। मन्नारा चोपड़ा शो में सुदेश लहरी की पार्टनर बनी हैं और अभी तक अब्दू रोजिक एल्विश यादव का साथ निभा रहे थे। अब सवाल यही है कि अब्दू रोजिक के बाद कौन सा सेलेब्रिटी शो में उनकी जगह लेता नजर आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें