Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Actor Amar Upadhyay Mobbed Taj Mahal Agra Uttar Pradesh bheed ne faad di thi shirt

'क्योंकि सास भी...' के मिहिर पर ताजमहल में टूट पड़ी थी भीड़, फाड़ दी थी शर्ट; शरीर पर खरोंचे थीं

  • एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर का किरदार निभाने वाले एक्टर अमर अपाध्याय ने एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे जब वो ताजमहल देखने पहुंचे थे तो उनके ऊपर भीड़ टूट पड़ी थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 10:20 PM
share Share
Follow Us on

साल 2000 में स्टार प्लस पर एकता कपूर का सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू शुरू हुआ था। इस सीरियल की लोकप्रियता इतनी थी कि आज भी लोगों को इस सीरियल के किरदारों के नाम याद हैं। इस टीवी सीरियल में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं और हर घर में उन्हें तुलसी के नाम से जाना जाने लगा था। इस सीरियल का एक किरदार और था जिसका नाम लोगों को आज भी याद है। वो किरदार था मिहीर का। मिहिर का किरदार टीवी एक्टर अमर उपाध्याय ने निभाया था। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में एक किस्सा बताया है। उन्होंने बताया एक बार वो अपने दोस्तों के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। उस दौरान भीड़ ने उन्हें पहचान लिया था और उनके ऊपर टूट पड़ी थी।

पुलिस की मदद से ताजमहल के अंदर पहुंचे थे अमर

एबीपी लाइव के साथ खास बातचीत में अमर उपाध्याय ने बताया कि साल 2000 में ही वो अपने दोस्तों के साथ ताजमहल घूमने गए थे। ताजमहल के बाहर लंबी लाइन लगी थी। उन्होंने बताया, "जैसे ही वो वापस जाने के लिए मुड़ने लगे, भीड़ में से किसी ने उन्हें मिहीर के रूप में पहचान लिया। उसके बाद, मिनटों में उनके आसपास 50-60 पुलिसवाले आ गए। जैसे तैसे उन्हें भीड़ से बचाकर ताजमहल के अंदर लेकर जाया गया।"

जब एक्टर पर टूट पड़ी थी भीड़

अमर ने कहा कि ताजमहल के अंदर जाकर स्थिति और खराब हो गई थी। उन्होंने बताया, "वहां बहुत भीड़ थी और जैसे ही उन्होंने मुझे देखा, उन लोगों ने सभी पुलिसवालों और गार्ड्स को किनारे कर दिया और भीड़ मुझ पर टूट पड़ी। लोग मुझे खींच रहे थे, धक्का दे रहे थे, फोटोग्राफर्स फोटो क्लिक कर रहे थे, कुछ लोग ऑटोग्राफ मांग रहे थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। इन सबके बीच किसी ने मेरी टी-शर्ट फाड़ दी थी। मैं किसी तरह से बाहर निकला और देखा कि मेरे कपड़े फटे हुए थे और मेरे ऊपर नाखून लगे हुए थे, खरोंचे थीं।"

एक्टर ने कहा कि उनके लिए ये घटना शॉकिंग थी, लेकिन उन्हें ये जानकर भी अच्छा लग रहा था कि उनका मिहीर के रूप में लोगों पर क्या असर है। अमर ने कहा कि उस दौरान उन्हें ये एहसास हुआ कि देश में शो कितना बड़ा बन चुका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें