Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKrushna Abhishek Mimcs Govinda Amid Feud Says Gaali Khaunga Ghar Par

कृष्णा अभिषेक ने की मामा गोविंदा की मिमिक्री, कपिल ने दी चेतावनी तो बोले- गाली खाऊंगा घर पर

कृष्णा अभिषेक ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में करिश्मा कपूर के आने पर गोविंदा की मिमिक्री की। इस दौरान उन्होंने गोविंदा बन करिश्मा के साथ मस्ती की। वहीं कपिल ने उन्हें चेतावनी भी दी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 02:37 PM
share Share
Follow Us on

कृष्णा अभिषेक को आपने कई बार अपने मामा गोविंदा के स्टाइल का डांस करते देखा होगा या उनके बारे में जिक्र करते हुए देखा होगा। लेकिन अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वह मामा गोविंदा की मिमिक्री करते दिखेंगे। अब शो के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो सामने आ गया है जिसमें दिखा कि कपूर सिस्टर्स यानी कि करिश्मा कपूर और करीना कपूर नजर आईं। कृष्णा इस दौरान गोविंदा के अवतार में नजर आते हैं। दरअसल, गोविंदा और करिश्मा साथ में कई फिल्म में काम कर चुके हैं।

कृष्णा बोले गाली खाऊंगा

कृष्णा, गोविंदा के राजा बाबू के लुक में आते हैं और करिश्मा के साथ डांस करते हैं। हालांकि इस दौरान कपिल उन्हें चेतावनी भी देते हैं कि इस दौरान गोविंदा को किसी बात का बुरा ना लगे। वह कहते हैं कि ध्यान से, ओरिजनल वाले ना देख लें। इस पर कृष्णा कहते हैं कि गाली खाऊंगा घर पर आज।

कृष्णा से नाराज गोविंदा

बता दें कि कुछ समय से कृष्णा और गोविंदा के बीच कुछ ठीक नहीं है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा कि उनका कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ अच्छा बॉन्ड नहीं है। सुनीता ने कहा कि वह कपिल के शो में नहीं जाएंगी क्योंकि वहां कृष्णा हैं। उन्होंने कहा था कि एक बार उनका किसी से मन खराब हो जाता है तो वह फिर उनसे मूव ऑन कर लेती हैं और वापस बॉन्ड ठीक नहीं करती हैं।

वहीं मामी के इस स्टेटमेंट के बाद कृष्णा ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा था, 'मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। मामी ने हमेशा मुझे अपने बच्चे की तरह पाला है और मेरे लिए बहुत कुछ किया है। उनका पूरा हक बनता है मुझसे गुस्सा होने का। मुझे पता है उन्होंने सब गुस्से में कहा है। मैं उनको मना लूंगा, वह मेरी मामी हैं।'

बता दें कि हाल ही में गोविंदा को गोली लगी थी। उनसे खुद गलती से अपने पैर पर गोली चल गई थी जिसके बाद वह अस्पताल में भी भर्ती रहे थे। इस दौरान कश्मीरा उनसे मिलने भी गई थीं अस्पताल में। लेकिन कृष्णा क्योंकि काम से बाहर थे तो वह नहीं गए। अब गोविंदा घर पर हैं और आराम कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें