Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkrishna mukherjee producer kundan singh ridhima pandit comes in support of actress talks about abuse tv sets

कृष्णा मुखर्जी के सपोर्ट में आईं बहू हमारी रजनीकांत की एक्ट्रेस रिधिमा पंडित, बोलीं- 'उन्हें डिप्रेशन में...'

टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित अब कृष्णा मुखर्जी के सपोर्ट में आई हैं। उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर कुंदन सिंह का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है। बता दें, कृष्णा मुखर्जी ने प्रोड्यूसर पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 02:32 PM
share Share
Follow Us on

टीवी की फेमस एक्ट्रेसरिधिमा पंडित टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी के सपोर्ट में आई हैं। कृष्णा मुखर्जी ने प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर दंगल टीवी शो 'शुभ शगुन' के सेट पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। रिधिमा पंडित ने कृष्णा की बहादुरी की तारीफ की है। रिधिमा पंडित ने कहा कि कृष्णा का उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ बोलना बहुत बहादुरी भरा कदम है।

टेली चक्कर के मुताबिक, रिधिमा पंडित ने कहा , "उनके (कृष्णा मुखर्जी) साथ जो हुआ वह भयानक है। ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए।" रिधिमा ने कहा कि कुंदन सिंह जैसे निर्माता ऐसे भोले-भाले अभिनेताओं को ढूंढ़ते हैं और उनकी ज़िंदगी बर्बाद कर देते हैं, उन्हें डिप्रेशन में डाल देते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी कृष्णा के साथ खड़े हैं क्योंकि यह हममें से किसी के साथ भी हो सकता है।

प्रोड्यूसर पर भड़कीं रिधिमा पंडित

आगे रिधिमा ने कहा कि निर्माता का कृष्णा के साथ व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है। रिधिमा पंडित ने आगे कहा, "आप हमारे मालिक नहीं हैं. हां, आप हमारे समय के मालिक हैं. अगर हम उस दौरान गलत व्यवहार करते हैं, तो आपको हमें अदालत में घसीटने का कानूनी अधिकार है. लेकिन आपको हमें शारीरिक या मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. बिल्कुल नहीं. हम आपके शो का चेहरा हैं. हम इसके लिए अपना खून-पसीना भी बहा रहे हैं।"

जब रिधिमा को उनकी मां से मिलने नहीं दिया

रिधिमा ने कहा कि ये दुख की बात है कि टेलीविजन सेट पर हो रहे दुर्व्यवहार के बारे में कोई बात नहीं करता। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक घटना को याद करते हुए बताया कि उनके शो के एक एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ने उन्हें अस्पताल में उनकी बीमार मां से मिलने नहीं दिया था।

कृष्णा ने बताई थी आपबीती

बता दें, कुछ दिन पहले एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि उन्हें टीवी सीरियल शुभ शगुन के सेट पर शो के प्रोड्यूसर द्वारा परेशान किया गया था। कृष्णा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि शो के प्रोड्यूसर द्वारा सेट पर उनके साथ किए गए हरैसमेंट के चलते वो एंग्जाइटी और डिप्रेशन का शिकार हो गई हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया था कि सेट पर उन्हें एक मेकअप रूम में बंद कर दिया गया था। इसके अलावा, उन्हें अपने काम के लिए पिछले पांच महीने से पेमेंट भी नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें