Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKill Actor Raghav Juyal Indirect Dig Ekta Kapoor Naagin Aapka Apna Zakir Show TV News Hindi

राघव जुयाल ने एकता कपूर के 'नागिन' शो पर कसा तंज? जाकिर के शो में क्या बोल गए एक्टर

  • राघव जुयाल ने हाल ही में जाकिर खान के शो 'आपका अपना जाकिर' में हिस्सा लिया। इस दौरान राघव ने बिना नाम लिए एकता कपूर के सीरियल पर तंज कसा। आइए जानते हैं क्या बोले राघव जुयाल।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 07:47 AM
share Share
Follow Us on

आपका अपना जाकिर शो के लेटेस्ट एपिसोड में किल फिल्म के स्टार राघव जुयाल पहुंचे। जाकिर के शो में राघव के साथ उनकी सीरीज ग्यारह-ग्यारह की कास्ट कृतिका कामरा और धैर्य करवा भी पहुंचे। शो में राघव जुयाल ने बिना नाम लिए एकता कपूर के शो नागिग पर तंज कसा। दरअसल, राघव जाकिर के शो 'आपका अपना जाकिर' की तारीफ कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एकता के शो पर तंज कसा। 

एकता के शो पर क्या बोले राघव जुयाल

राघव जुयाल समेत बाकी गेस्ट जाकिर के शो की तारीफ कर रहे थे। इसी दौरान राघव जुयाल ने जाकिर के शो की तारीफ करते हुए कहा, "बहुत अच्छा लगता है कि टीवी पर कुछ फ्रेश देखने को मिल रहा है, वरना वहीं नाग से नेवला, नेवले से नाग, वही देखा जा रहा है। इतना फ्रेश कॉन्सेप्ट है ये।"

राघव ने की जाकिर के शो की तारीफ

आपका अपना जाकिर शो में जाकिर के साथ-साथ ऋत्विक धनजानी, श्वेता त्रिपाठी, गोपाल दत्त और परेश गणात्रा नजर आते हैं। उन लोगों की तरफ इशारा करते हुए राघ ने कहा, "भगवान का शुक्र है कि आप अच्छे कलाकार और अभिनेता हैं, और आप शो कर रहे हैं। यह नया और ताजा है। इसे लाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।"

राघव ने किल में निभाया विलेन का किरदार

बता दें, राघव जुयाल की फिल्म किल हाल ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राघव विलेन के किरदार में शानदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। राघव की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं, राघव की सीरीज की बात करें तो ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में राघव एक पुलिसवाले की भूमिका में नजर आए हैं। राघव जुयाल की ये सीरीज करण जौहर, अपूर्व मेहता, गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन ने प्रोड्यूस की है। वहीं, सीरीज को डायरेक्ट किया है उमेश बिष्ट ने। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें