Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKiku Sharda On Playing Woman In The Great Indian Kapil Show Says Can Go To Any Extent For My Craft

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में औरत बनने पर कीकू शारदा बोले- किसी भी हद तक जा सकता हूं

कपिल शर्मा के साथ कीकू शारदा काफी समय से काम कर रहे हैं। पहले वह टीवी पर टेलिकास्ट हुए कपिल शर्मा शो में काम करते थे और अब वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आ रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

कपिल शर्मा के पुराने और अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कीकू शारदा कई बार महिला बनकर आते हैं। अब शो के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट आई थीं और इस दौरान कीकू एक्ट्रेस की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के गंगू किरदार में आए थे। अब हाल ही में कीकू ने बताया कि क्या उन्हें कपिल के शो में औरत बनने में दिक्कत होती है? तो जानें एक्टर ने क्या कहा।

किसी भी हद तक जाऊंगा

कीकू ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, 'मुझे औरत बनने में दिक्कत नहीं होती है। मैं एक्टर हूं और जो भी मुझे किरदार मिलेगा वो मैं करूंगा। जब तक मैं इसे एंटरटेन कर रहा है सब सही है। जब भी मैं महिला का किरदार निभाता हूं मैं कोशिश करता हूं कि वो क्यूट जोन तक ही रहे। अगर दर्शकों को यह पसंद नहीं आता तो मैं नहीं करता। लेकिन सबको पसंद आया है। मैं अपने क्राफ्ट के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं।'

कपिल के साथ काम करने पर बोले

कीकू ने कपिल शर्मा के साथ अपने असोशिएशन पर कहा, 'कपिल काफी अलग ही हाई होता है। 11 साल हो गए हैं जबसे मैं शो में काम कर रहा हूं, लेकिन कपिल के साथ काम करके मुझे सीखने में मदद मिलती है। आज मैं जो हूं वो बनने में इस शो ने मेरी मदद की है।'

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

बता दें कि इस शो में कपिल और कीकू के अलावा सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी हैं। शनिवार को दूसरे सीजन का पहला एपिसोड आया था जिसमें आलिया के साथ वेदांग रैना और करण जौहर आए थे। तीनों अपनी फिल्म जिगरा के प्रमोशन के लिए आए थे। अब दूसरे एपिसोड में देवरा की टीम आएगी जिसमें सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें