Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi Shalin Bhanot Reacts to Ex Wife Dalljiet Kaur s Recent Accusations On Him

शालीन से एक्स पत्नी दलजीत के लगाए आरोपों पर हुए सवाल, एक्टर बोले- मैं खुश हूं…

  • खतरों के खिलाड़ी में नजर आए शालीन भनोट ने हाल ही अपनी एक्स पत्नी दलजीत द्वारा लगे आरोपों पर सफाई दी। दलजीत ने आरोप लगाया था कि शालीन अपने बच्चे के बारे में भी खबर नहीं लेते हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 07:56 AM
share Share
Follow Us on

खतरों के खिलाड़ी में नजर आए शालीन भनोट ने हाल ही में उन आरोपों पर रिएक्ट किया है जो उनकी एक्स पत्नी दलजीत कौर ने उनपर लगाए थे। शालीन भनोट और दिलजीत को उस शादी से एक बेटा है। वो बेटा दलजीत के साथ रहता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में दलजीत ने शालीन पर आरोप लगाया था कि वो कभी भी फोन करके अपने बेटे के बारे में भी नहीं पूछते हैं। शालीन ने अब इन्हीं आरोपों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि वो खबरें नहीं पढ़ते हैं।

दलजीत ने क्या लगाए थे आरोप?

दलजीत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि शालीन ने एक बार भी उनके या उनके बेटे के बारे में जानने की कोशिश? दलजीत ने साफ किया कि शालीन ने कभी भी उन्हें कॉल करके उनके या उनके बेटे के बारे में जानने की कोशिश नहीं की है। उन्होंने कहा था कि शालीन को फर्क नहीं पड़ता है। अब शालीन से टेली मसाला से एक इंटरव्यू में इसी बारे में सवाल किया गया । शालीन से पूछा गया कि क्या उन्हें खुद के बारे में चल रही खबरों का अंदाजा है? इसपर शालीन ने साफ मना कर दिया।

शालीन ने क्या दिया जवाब?

शालीन ने कहा, मैनें स्कूल में पढ़ाई नहीं करी तो अब क्या करूंगा। मैं तो सिर्फ अपनी स्क्रिप्ट पढ़ता हूं। अभी भी पढ़ रहा हूं, बहुत दिलचस्प है। मैं गूगल नहीं करता, क्या करूं मैं? मैं जानता हूं अपने बारे में, मेरे मम्मी पापा जानते हैं। तो नहीं, मैं नहीं पढ़ता यार, मैं खुश रहता हूं।

दलजीत कौर और शालीन की शादी साल 2009 में हुई थी। साल 2013 में शालीन और दलजीत को एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने जेडन रखा। हालांकि, साल 2015 में शालीन और दलजीत का तलाक हो गया। इसके बाद, दलजीत ने पिछले साल केन्या के बिजनेसमैन से शादी रचाई। दलजीत की वो शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। दलजीत ने अपने दूसरे पति पर एक्सट्रा मैरिटल का आरोप लगाया था।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें