Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi Season 14 First Confirm Contestant Buzz Khanzaadi to Participate

KKK 14: रोहित शेट्टी के शो में इस रैपर का होना कन्फर्म? 'बिग बॉस' में जमकर दिखाया था एक्शन

  • Khatron Ke Khiladi Season 14: रियलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की कंटेस्टेंट लिस्ट का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच सलमान खान के शो से एक ऐसा नाम सामने आया है, जिसका KKK 14 में होना लगभग कन्फर्म माना जा रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 April 2024 06:57 AM
share Share
Follow Us on

'बिग बॉस' के बाद अगर फैंस को किसी रियलिटी शो का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है तो वो है रोहित शेट्टी होस्टेड स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी'। यह शो टीआरपी लिस्ट में हर साल अच्छा परफॉर्म करता है और अभी तक इसके 13 सक्सेसफुल सीजन फैंस एन्जॉय कर चुके हैं। अब जब दर्शकों को KKK 14 का इंतजार है, तो ऐसे में यह सवाल उठना भी लाजमी है कि इस बार कौन से सेलेब्रिटीज इस स्टंट रियलिटी शो में नजर आएंगे। अभी तक कई नाम सामने आ चुके हैं और अब एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम सामने आया है जिसका इस शो में होना लगभग कन्फर्म बताया जा रहा है।

इस धाकड़ रैपर को मिला रोहित शेट्टी का शो?

टेलीचक्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि 'बिग बॉस 17' का हिस्सा रहीं रैपर खानजादी को KKK 14 के लिए अप्रोच किया गया है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो में खानजादी लगातार सुर्खियों में रही थीं। उन्हें डॉमिनेन्ट अंदाज में अपनी बात रखना आता है और साथ ही जहां तक टास्क करने की बात है तो इसमें भी वह कभी पीछे नहीं रही हैं। खानजादी का 'खतरों के खिलाड़ी 14' में होना एंटरटेनमेंट की गारंटी हो सकता है, लेकिन क्या वो रोहित शेट्टी होस्टेड शो का ऑफर एक्सेप्ट करेंगी?

शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं खानजादी?

इस सवाल का जवाब पाने के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। एक तरफ जहां कई लोग कन्फर्मेशन आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बहुत से लोगों ने खानजादी को सोशल मीडिया पर KKK 14 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बता दिया है। बता दें कि इससे पहले मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui), आएशा सिंह (Ayesha Singh), समर्थ जुरियल (Samarath) और मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का नाम 'खतरों के खिलाड़ी 14' के संभावित कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आ चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें