Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Shilpa Shinde Gets Evicted For The Second Time In Rohit Shetty Show

KKK14: रोहित शेट्टी के शो से खत्म हुआ इस स्ट्रांग कंटेस्टेंट का सफर, शालीन बोले- जाते-जाते भी कलेश…

  • 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' को लेकर इस वक्त बज बना हुआ है। शो में हर बार की तरह इस बार भी रोहित ने खतरों का लेवल काफी हाई रखा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 05:44 AM
share Share
Follow Us on

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' को लेकर इस वक्त बज बना हुआ है। शो में हर बार की तरह इस बार भी रोहित ने खतरों का लेवल काफी हाई रखा है। इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। फैंस भी शो से जुड़ी नई जानकारी को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। इसी बीच अब KKK 14 के लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आ रही है। शो की एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया गया है। आइए जानते हैं कौन है वो?

शो से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' में इस हफ्ते स्ट्रांग वर्सेस वीक कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला था। इस टास्क में दोनों ही ग्रुप से एक-एक खिलाड़ी को आगे आकर स्टंट करना था। इसमें जो जीता उसे एक फीयर फंदा मिला। ऐसे में सभी ने स्टंट में अपनी जान लगा दी। वहीं, स्टंट करते-करते निमृत कौर अहलूवालिया और शिल्पा शिंदे ने भी टास्क  को पूरा करने में पूरी जान लगाई, लेकिन इसके बावजूद वो एलिमिनेशन स्टंट में आ गईं। पूरी कोशिशों के बाद भी शिल्पा निमृत से पीछे रह गईं और उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। इसको लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा भी हुआ।

वीक कंटेस्टेंट के ग्रुप में शामिल थे ये लोग

बता दें कि स्ट्रॉन्ग वर्सेज वीक कंटेस्टेंट के ग्रुप में वीक खिलाड़ियों में नियति फतनानी, सुमोना चक्रवर्ती , निमृत और शिल्पा शामिल हुई थीं। इन चारों को एक टास्क दिया गया। इन चारों के बीच वॉटर स्टंट हुआ, जिसमें सभी ने जीत के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन सुमोना और नियति ने खुद को बचा लिया और वहीं, शिल्पा और निमृत एलिमिनेशन राउंड में चली गईं। आखिरी में इन दिनों के बीच कीड़े-मकौड़ों वाला स्टंट हुआ था। दोनों के बीच जीत को लेकर कांटे की टक्कर थी। 

जहां शिल्पा शिंदे ने इस स्टंट 6 मिनट 20 सेकेंड में पूरा किया तो वहीं निमृत ने इसे 4 मिनट, 38 सेकेंड में खत्म कर शो में अपनी जगह कायम रखी। इसके बाद शिल्पा को बाहर कर दिया गया। जाते जाते शिल्पा से रोहित शेट्टी ने कहा कि क्या वो कुछ कहना चाहेंगी बाकी खिलाड़ियों से। इस पर शिल्पा ने शालीन से कहा कि उन्हें स्ट्रॉन्ग से ही कम्पीट करना चाहिए था। जिसके बाद शालीन कहते हैं कि ये जाते-जाते भी कलेश करके जाएगी क्या। शिल्पा दूसरी बार शो से बाहर हुईं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें