Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Krishna Shroff Takes Dig At Shilpa Shinde For Pre Planning Her Fights

KKK 14 : कृष्णा श्रॉफ ने रोहित शेट्टी के सामने खोली शिल्पा शिंदे की पोल, बताया शो के लिए क्या करके आई हैं प्लान

कृष्णा श्रॉफ शो खतरों के खिलाड़ी 14 में ना सिर्फ खुलकर परफॉर्म करती हैं बल्कि वह अपनी बातों को भी ओपनली सबके सामने रखती हैं। अब कृष्णा ने निमृत कौर और शिल्पा शिंदे को लेकर अपनी बात रखी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on

खतरों के खिलाड़ी 14 शो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीजन जहां कंटेस्टेंट्स जबरदस्त स्टंट्स करते दिख रहे हैं, वहीं शो में कुछ कमेंटबाजी और लड़ाई भी देखने को मिल रही है। कंटेस्टेंट्स के बीच की बहस और लड़ाई देखकर दर्शक इस शो को बिग बॉस जैसा बताने लगे हैं। अब इसी बीच एक प्रोमो सामने आया है जहां कृष्णा श्रॉफ, शिल्पा शिंदे और निमृत कौर अहलूवालिया को लेकर कमेंट करती हैं।

निमृत को लेकर क्या बोलीं कृष्णा

दरअसल, रोहित शेट्टी, कृष्णा से कहते हैं कि मैं आपको कुछ स्टेटमेंट दूंगा और आपको बताना है कि यह सच है या झूठ। पहले स्टेटमेंट में रोहित बोलते हैं कि निमृत आपकी दोस्त से ज्यादा कॉम्पटीटर है? कृष्णा कहती हैं झूठ। वह आगे कहती हैं कि दोस्ती में मैं बड़ी हूं और अगर परफॉर्मेंस और स्टंट की बात करें तो मुझमें ज्यादा पावर है। निमृत हैरान हो जाती हैं और फिर कहती हैं कि अच्छी बात है। मुझे अच्छा लगता है जब कोई मुझे अंडररेस्टिमेट करता है।

शालीन को बताया अभिषेक से कमजोर

इसके बाद कृष्णा से पूछा जाता है कि क्या आपको लगता है शालीन, अभिषेक से कमजोर हैं। कृष्णा कहती हैं सच। शालीन कहते हैं कि मैं इस बात को नहीं मानता हूं।

शिल्पा की प्री प्लानिंग पर बोलीं

फिर रोहित बोलते हैं कि शिल्पा को सब लोगों से पंगा लेना सबसे बड़ा टाइमपास है। कृष्णा कहती हैं सच। जो पोकिंग करती हैं शिल्पा, लगता है प्री प्लान्ड है। अगर वह उस एनर्जी को स्टंट्स की तरफ लगाएं तो वह ज्यादा आगे बढ़ सकती हैं।

शिल्पा वहीं कहती हैं कि मेरा सब इंस्टेंट निकल जाता है। शिल्पा वहीं पहले जहां हंसती हैं बाद में वह कृष्णा को थोड़ा सीरियस होकर देखती हैं। फैंस इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं और ज्यादातर ने कृष्णा के बोल्ड अंदाज की तारीफ की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें