Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Gashmeer Mahajani Break Silence On Abhishek Kumar And Asim Riaz Fight In Rohit Shetty Show

KKK14: आसिम और अभिषेक के झगड़े पर पहली बार इस कंटेस्टेंट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब दो छपरी झगड़ा करते हैं तो...

  • रोहित शेट्टी के इस शो में इस बार टीवी के कई जानें माने सितारों ने हिस्सा लिया। हर बार की तरह ही इस बार भी रोहित के शो में खतरनाक स्टंट और टास्क देखने को मिला। खेल के साथ-साथ आसिम रियाज और अभिषेक कुमार के बीच का झगड़ा भी काफी सुर्खियों में रहा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 06:48 PM
share Share
Follow Us on

Khatron Ke Khiladi 14: कलर्स टीवी के एडवेंचर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 14 को इस वक्त दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। रोहित शेट्टी के इस शो में इस बार टीवी के कई जानें माने सितारों ने हिस्सा लिया। हर बार की तरह ही इस बार भी रोहित के शो में खतरनाक स्टंट और टास्क देखने को मिला। खेल के साथ-साथ आसिम रियाज और अभिषेक कुमार के बीच का झगड़ा भी काफी सुर्खियों में रहा। आसिम के बर्ताव से रोहित शेट्टी भी काफी नाराज हुए थे और उन्हें शो से बाहर कर दिया था, लेकिन बाद में उन्हें वापस बुला लिया गया था। ऐसे में अब खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट गश्मीर महाजनी ने अभिषेक और आसिम के झगड़े पर पहली बार बात की है। आइए जानते हैं क्या कहा?

जब दो छपरी झगड़ा करते हैं तो...

'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 14 के कंटेस्टेंट गश्मीर महाजनी ने हाल ही में टेलीचक्कर को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान गश्मीर ने शो को लेकर काफी सारी बातें की। ऐसे में जब उनसे आसिम रियाज और अभिषेक कुमार के झगड़े के बारे में पूछा गया तो उनका रिएक्शन काफी अलग रहा। उन्होंने कहा, 'क्यों ही बात करूं यार क्या कोई मेडल जीतकर लाए हैं क्या? आज हर रोज आप देखते हैं कि बॉम्बे की स्ट्रीट पर दो छपरी झगड़ा कर रहे हैं। आप राय देते हो उस चीज पर।'

आसिम के पास अपना जायज रीजन होगा

इसके बाद आसिम रियाज को लेकर जब गश्मीर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'देखिए हर किसी का टेम्परामेंट अलग होता है। एक बात ये है। दूसरी बात आसिम के साथ मैं एक हफ्ता रहा हूं। जहां तक हमारा इंटरेक्शन था वो मेरे साथ बहुत अच्छे से था और मैं उसके साथ। अगर उसने कोई बदतमीजी की हो या कुछ बोला हो कोई भी रीजन रहा हो। उसके पास इस बात को लेकर जायज रीजन रहेंगे। हर किसी के पास उसके अपने बिहेवियर के लिए अपना एक जायज जस्टीफिकेशन होता है तो वैसा आसिम का भी होगा। वो अपनी जगह पर सही भी होगा। इस बारे में मुझे कोई दोराय नहीं है। लेकिन अगर उसने कोई लिमिट क्रॉस की है तो उसे शो से निकाला गया था तो बात वहीं पर खत्म हो गई।

हमारी औकात नहीं है कि हम रोहित सर के बारे में बात करें

इसके बाद गश्मीर ने आगे कहा, 'अभी रोहित सर को इस सिचवेशन से बाहर ही रखते हैं। मेरे ख्याल से रोहित सर के बारे में इस शो में किसी के लिए भी किसी तरह से बात करना न हमारी औकात है न हमने उतना अचीव किया। ये बहुत ही सीधी सी बात है। फिर चाहे वो कोई भी कंटेस्टेंट हो। औकात ही नहीं है कि वो रोहित सर का नाम लेकर बात करे। क्योंकि उतना हमने अभी कमाया ही नहीं है।'

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें