Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 First Eviction Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde Eliminated This Season From Rohit Shetty Show

KKK14 First Eviction: रोहित शेट्टी के शो से इस हसीना का पत्ता हुआ साफ? नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

  • 'खतरों के खिलाड़ी 14' का ये दूसरे हफ्ता चल रहा है। ऐसे में कंटेस्टेंट को खतरनाक स्टंट का सामना करना पड़ रहा है। कंटेस्टेंट के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हर कोई जीत को लेकर एक दूसरे को पछाड़ने में लगा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 June 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

Khatron Ke Khiladi 14 First Eviction: रोहित शेट्टी का खतरों से भरा स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो की शूटिंग के लिए कंटेस्टेंट्स मुंबई से निकलकर रोमानिया पहुंच चुके हैं। इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। इस बार शो में टीवी के कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया है। शो की शूटिंग इस वक्त जोरों पर चल रही है। ऐसे में अब शो को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। शो से पहले एलिमिनेशन की खबर सामने आ रही है। शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इसका नाम सुनकर आपको भी झटका लगने वाला है।

पहले एलिमिनेशन राउंड में बाहर हुई ये हसीना

'खतरों के खिलाड़ी 14' का ये दूसरे हफ्ता चल रहा है। ऐसे में कंटेस्टेंट को खतरनाक स्टंट का सामना करना पड़ रहा है। कंटेस्टेंट के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हर कोई जीत को लेकर एक दूसरे को पछाड़ने में लगा है। ऐसे में अब रोहित शेट्टी के शो को लेकर एक शॉकिंग न्यूज आ रही है। indiaforums की रिपोर्ट के अनुसार शो का पहला एलिमिनेशन हुआ है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे बाहर हो गई हैं। पहले एलिमिनेशन की गाज शिल्पा पर गिरी है। शिल्पा 'खतरों के खिलाड़ी 14' की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। शो से शिल्पा के बाहर होने पर फैंस को तगड़ा झटका लगा है। फिलहाल अभी तक मेकर्स की तरफ से शिल्पा के एलिमिनेट होने की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

शो में बचे ये खिलाड़ी

अगर शिल्पा शिंदे के आउट होने वाली खबर सही है तो अब शो में इन खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर होगी। 'खतरों के खिलाड़ी 14' में अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा, कृष्णा श्रॉफ और असीम रियाज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें