Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Finale Jigra Alia Bhatt Vedang Raina Arjun Bijlani Bharti and Rahul Vaidya in Rohit Shetty Show

KKK 14: खतरों के खिलाड़ी में आएंगी आलिया भट्ट, फिनाले में बढ़ेगा डर का लेवल

  • खतरों के खिलाड़ी 14 का फिनाले बहुत दिलचस्प होने वाला है। शो के फिनाले में कुछ खास मेहमान भी नजर आएंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 01:20 PM
share Share
Follow Us on

रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 14 अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है। हर किसी को ये जानने का इंतजार है कि शो का विनर कौन होगा। वहीं, शो की फिनाले को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है। शो के फिनाले में खास मेहमान मौजूद रहेंगे। मेहमानों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर वेदांग रैना का नाम शामिल है। आलिया भट्ट और वेदांग रैना अपनी आनेवाली फिल्म जिगरा का प्रमोशन करने के लिए पहुंचेंगे। 

शो के फिनाले में आएंगे वेदांग रैना और आलिया भट्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट और वेदांग रैना शो के फिनाले में खास अपीरियंस देंगे।  साफ है कि आलिया भट्ट और वेदांग अपनी आनेवाली फिल्म के प्रमोशन के लिए खतरों के खिलाड़ी में मेहमान बनकर पहुंचेंगे। इसके अलावा खबर ये भी है कि टीवी के कुछ चेहरे भी शो के फिनाले में नजर आएंगे। 

टीवी के ये चेहरे भी होंगे शो के फिनाले का हिस्सा

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, भारती सिंह और राहुल वैद्य भी शो के फिनाले में नजर आएंगे। बता दें, सोशल मीडिया पर खबरें है कि इस बार टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी बिग बॉस के घर में नजर आ सकते हैं। बिग बॉस का नया सीजन अक्टूबर में शुरू होगा। वहीं, जल्द ही शो का पहला टीजर भी रिलीज होने वाला है। सलमान खान ने प्रोमो शूट कर लिया है। 

कब रिलीज हो रही आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा?

वहीं, आलिया भट्ट और वेदांग की फिल्म जिगरा की बात करें तो यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो जाएगी। फिल्म में आलिया भट्ट अपने भाई को बचाने की जंग लड़ती नजर आएंगी। फिल्म में आलिया भट्ट एक्शन सीन करती भी नजर आएंगी। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। आलिया इस फिल्म में वेदांग की बहन का किरदार निभाएंगी। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें