Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Finale Date Out According To Reports These Will Be Top 3 Contestants

Khatron Ke Khiladi 14 : शो के फिनाले की डेट आई सामने, टॉप 3 कंटेस्टेंट्स को लेकर भी आया अपडेट

खतरों के खिलाड़ी 14 शो के फिनाले का सबको इंतजार है। सभी फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर इस बार शो की ट्रॉफी कौन लेकर जाएगा क्योंकि इस बार शो में कई स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 को काफी पसंद किया जा रहा है। शो में ना सिर्फ सभी कंटेस्टेंट्स जबरदस्त स्टंट्स कर रहे हैं बल्कि शो में हंगामे भी खूब देखने को मिल रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के बीच की बहस और लड़ाई इतनी ज्यादा हो रही हैं कि सोशल मीडिया पर इसे बिग बॉस से कम्पेयर किया जा रहा है। अब इसी बीच शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। शो के फिनाले की डेट और टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं।

कब होगा फिनाले

एक ट्वीट दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि शो के फिनाले का शूट 15 सितंबर को हागा और लास्ट एपिसोड अक्टूबर के मिड तक टेलिकास्ट होगा।

टॉप 3 में किसके नाम आए सामने

वहीं टॉप 3 कंटेस्टेंट्स को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है तो रिपोर्ट्स के मुताबिक गशमीर महाजनी, करणवीर और कृष्णा श्रॉफ टॉप 3 कंटेस्टेंट होंगे। हालांकि इस बात की पुष्टि हम नहीं करते हैं। खैर अगर ये तीन फाइनल कंटेस्टेंट्स अगर होते हैं तो आपको क्या लगता है इनमें से विनर कौन होगा।

आसिम की लड़ाई रही सुर्खियों में

बता दें कि इस बार शो के शुरू में ही काफी हंगामा हुआ था। आसिम रियाज जो कंटेस्टेंट बनकर आए थे वह एक टास्क करने में सफल नहीं हो पाए थे जिसके बाद उन्होंने शो की टीम पर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि इस टास्क को कोई नहीं कर सकता है। इस पर रोहित ने उन्हें कहा था कि टीम पहले खुद टास्क करती है और तब आप लोगों को कहा जाता है। रोहित और आसिम की बहुत बहस हो गई थी।

वहीं फिर आसिम की अभिषेक कुमार से भी लड़ाई हो गई थी। इस दौरान भी रोहित ने आसिम को वॉर्निंग दी थी और आसिम भी इतना भड़क गए थे कि उन्होंने शो ही छोड़ दिया। हालांकि आसिम ने इस बारे में अब तक खुलकर बात नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें