Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Fame And Bigg Boss Winner Shilpa Shinde Shocking Alleges Sexual Assault by Bollywood Filmmaker

शिल्पा शिंदे ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता पर लगाया यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप, कहा- ऑडिशन की आड़ में उसने मेरे साथ...

  • 'भाभीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली शिल्पा शिंदे ने हाल ही में चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने बताया एक बार ऑडिशन की आड़ में उन्हें एक फिल्म निर्माता को सेक्शुअली अट्रैक्ट करने के लिए कहा गया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 06:44 AM
share Share
Follow Us on

एक वक्त था जब #Metoo Movement काफी सुर्खियों में रहा था। मीटू मूमेंट के दौरान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई नामी लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। वहीं, अब  जब से जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आई है, तब से मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न और उत्पीड़न की चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एक के बाद एक एक्ट्रेस सामने आ रही हैं और खुद के साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर हैरान करने वाले दावे कर रही हैं। इसी बीच अब टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं। शिल्पा ने आरोप लगाया है कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में एक हिंदी फिल्म निर्माता ने उनका यौन उत्पीड़न किया था।

ऑडिशन की आड़ में...

'भाभीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली शिल्पा शिंदे ने हाल ही में न्यूज18 शोशा को इंटरव्यू दिया। इस दौरान बातचीत में शिल्पा ने बेहद ही चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने बताया एक बार ऑडिशन की आड़ में उन्हें एक फिल्म निर्माता को सेक्शुअली अट्रैक्ट करने के लिए कहा गया। शिल्पा ने कहा कि ये 1998-99 के आसपास की बात है जब मैं स्ट्रगल कर रही थी। मैं नाम नहीं ले सकती, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, 'आप ये कपड़े पहनो और ये सीन करो'। हालांकि मैंने वो कपड़े नहीं पहने। सीन में, उसने मुझसे कहा कि वह मेरा बॉस है, और मुझे उसे रिझाना है। मैं तब बहुत मासूम थी और उनके इरादों को समझ नहीं पाई थी। इसलिए मैंने वो सीन किया। उस व्यक्ति ने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, और मैं बहुत डर गई। मैंने उसे धक्का दिया और भाग गई। सिक्योरिटी स्टाफ ने तुरंत मुझे वहां से जाने को कहा। उन्हें लगा कि मैं हंगामा करूंगी कौर मदद के लिए चिल्लाऊंगी।'

इस वजह से नहीं लिया निर्माता का नाम

हालांकि, बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ने निर्माता के नाम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा, 'वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से थे। मैं उस सीन को करने के लिए इस वजह से तैयार हो गई थी, क्योंकि वह एक अभिनेता भी थे।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं झूठ नहीं बोल रही हूं, लेकिन मैं उनका नाम नहीं ले सकती। उनके बच्चे शायद मुझसे थोड़े छोटे हैं, और अगर मैंने उनका नाम लिया, तो उन्हें भी तकलीफ होगी।'

फिर से मिली उसी से

शिल्पा ने बताया, 'कुछ सालों बाद, मैं उससे फिर मिली, और उसने मुझसे बहुत प्यार से बात की। उसने मुझे पहचाना नहीं। उसने मुझे एक फिल्म में काम करने का ऑफर भी दिया। मैंने मना कर दिया। उसे मैं अभी भी याद नहीं हूं।' बता दे कि शिल्पा शिंदे इनदिनों खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ रही हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें