Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Contestant Abhishek Kumar Says His Father Affected By Sushant Singh Rajput Death

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बुरी तरह डर गए थे अभिषेक कुमार के पिता, कहा- मैं जब अपना गला...

  • अभिषेक हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर बात की और बताया उस वक्त उनके पिता का क्या हाल हुआ था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 06:01 AM
share Share
Follow Us on

Abhishek Kumar On Sushant Singh Rajput's Death: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' से चर्चा में आए एक्टर अभिषेक कुमार इस वक्त 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। अभिषेक रोहित शेट्टी के शो में एंट्री कर चुके हैं। इस वक्त वो शो की शूटिंग के लिए रोमानिया में हैं। अभिषेक 'खतरों के खिलाड़ी 14' में पूरी तरह से अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं। शो में एंट्री करने के साथ ही वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में अभिषेक कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर बात की और बताया उस वक्त उनके पिता का क्या हाल हुआ था।

सुशांत सिंह की मौत से लगा था पिता को गहरा धक्का

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अभिषेक कुमार ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी बात की। अभिषेक ने बताया, 'जब मेरी मां बिग बॉस के घर में आईं, तो मैं पूरी तरह से टूट गया था। मैंने उन्हें बताया कि यह कितना मुश्किल था, लेकिन उन्होंने मेरे इस सफर में मेरा साथ दिया। हालांकि, मेरे पिता काफी डरे हुए थे। अगर मैं अपना गला साफ भी कर रहा होता हूं, तो भी वे चिंतित हो जाते हैं और मुझे देखने के लिए मुंबई भाग जाते हैं। इसका कारण ये है कि वे सुशांत सिंह राजपूत की मौत से काफी डरे हुए हैं. उन्हें लगता है कि मैं बड़ा हो रहा हूं, लेकिन मुझे ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए।'

बिग बॉस के घर में भी करते थे सुशांत की बात

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अभिषेक कुमार ने एसएसआर के बारे में बात की है। बिग बॉस 17 के दौरान भी अभिषेक अक्सर अंकिता लोखंडे से दिवंगत अभिनेता के बारे में पूछते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सुशांत की एक फोटो भी शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा था, 'आज फिर तेरा नाम मेरी जुबान पर आया है, भला तुझे आज भी कौन भूल पाया है, तुझे देखकर तो आज भी आगे बढ़ रहा हूं, तेरे सपनों को जो मैंने अपना बनाया है!' अभिषेक का ये पोस्ट काफी सुर्खियों में रहा था।

 

ये भी पढ़ें:KKK14: स्टंट के बीच रोमानिया से वायरल हुआ अभिषेक का वीडियो, आपने देखा क्या?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें