Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Ashish Mehrotra Got Eliminated from Rohit Shetty Hosted Stunt Show

Khatron Ke Khiladi 14 से एलिमिनेट हुए अनुपमा के तोषू, रोहित शेट्टी के शो में आना घाटे का सौदा?

  • Khatron Ke Khiladi 14: रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में आशीष मेहरोत्रा का आना काफी एक्साइटिंग था। अब खबर है कि एक्टर हालिया स्टंट में एलिमिनेट हो गए हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 June 2024 04:33 PM
share Share
Follow Us on

रोहित शेट्टी होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 14 से एक्टर आशीष मेहरोत्रा का सफर खत्म हो गया है। टीआरपी लिस्ट में लंबे वक्त से टॉप पर बने हुए सीरियल 'अनुपमा' में लंबे वक्त तक पारितोष शाह (तोषू) का किरदार निभाने वाले एक्टर ने पिछले दिनों शो छोड़ दिया था और नए मौके तलाशते हुए KKK14 में एंट्री मार ली थी। अब खबर है कि हालिया एपिसोड में उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया है। शो का नया प्रोमो वीडियो हाल ही में रिलीज किया जाएगा।

सामने आया था शालीन भनोट का वीडियो

बता दें कि शो का यह सीजन रोमानिया में शूट किया जा रहा है और खबर है कि इस बार के स्टंट पिछले सीजन्स से कई ज्यादा मुश्किल और खतरनाक हैं। हाल ही में एक्टर शालीन भनोट का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उनकी हालत काफी खराब नजर आ रही है। वीडियो में शालीन भनोट ने बताया कि उन्हें 400 बिच्छुओं ने डंक मारा जिसके बाद उनकी ऐसी हालत हो गई।

खतरों के खिलाड़ी 14 में कौन हैं कंटेस्टेंट?

आशीष मेहरोत्रा से पहले शिल्पा शिंदे और अदिति शर्मा एलिमिनेट हो चुकी हैं। शो के इस सीजन में अदिति शर्मा, अभिषेक कुमार, गश्मीर महाजनी, करणवीर मेहरा, सुमोना चक्रवर्ती, निम्रित कौर अहलूवालिया, आसिम रियाज, कृष्णा श्रॉफ और नियति फतनानी ने पार्टिसिपेट किया है। अभी तक शालीन भनोट शो में काफी अच्छा कर रहे हैं, रोहित शेट्टी कई बार उनकी तारीफ करते नजर आ चुके हैं और उन्हें शो के इस सीजन का संभावित विनर भी बताया जा रहा है।

क्या आशीष मेहरोत्रा ने किया घाटे का सौदा?

आशीष मेहरोत्रा की बात करें तो अभी यह साफ नहीं है कि कौन सा टास्क करते हुए वह एलिमिनेट हुए हैं। सीरियल अनुपमा में आशीष मेहरोत्रा अनुपमा के बिगड़ैल बेटे तोषू का किरदार निभाया करते थे, अब देखना होगा कि वह शो में कितना आगे तक जा पाए हैं और क्या उनका एक कामयाब शो छोड़कर रियलिटी शो में जाना फायदे का सौदा साबित हुआ है या नहीं।

ये भी पढ़ें:ब्रह्मास्त्र-2 में ऐसा होगा रणवीर का लुक? तस्वीरों ने मचाई इंस्टाग्राम पर खलबली
ये भी पढ़ें:जावेद अख्तर ने किया 'चंदू चैंपियन' का रिव्यू, बताया कैसी लगी कार्तिक की फिल्म?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें