Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 Anupamaa Fame Contestant Aashish Mehrotra Eliminated From Rohit Shetty Show

'खतरों के खिलाड़ी 14' में हुआ चौथा शॉकिंग इविक्शन, इस कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म, नाम सुनकर लगेगा 440 वॉट का झटका

  • Khatron Ke Khiladi 14:अब शो को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। शो से चौथे एविक्शन की खबर सामने आई है। 'खतरों के खिलाड़ी 14' से जिस कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हुआ है उसका नाम सुनकर आपको भी झटका लगने वाला है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 June 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

Khatron Ke Khiladi 14 4th Eviction: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। इस शो में हर बात की तरह इस बार भी टीवी के कई धुरंधर अपना दम दिखाने पहुंचे हैं। हर कोई खुद को सेफ रखने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस बार शो में आभिषेक कुमार, शालीन भनोट, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा जैसे कई सितारे नजर आ रहे हैं। वहीं, अब शो को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। शो से चौथे एविक्शन की खबर सामने आई है। 'खतरों के खिलाड़ी 14' से जिस कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हुआ है उसका नाम सुनकर आपको भी झटका लगने वाला है।

'खतरों के खिलाड़ी 14' में हुआ चौथा एविक्शन?

रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर हर पल नई अपडेट्स सामने आ रही है। इस शो से अब तक तीन कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं, वहीं, अब चौथे एलिमिनेशन की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। ये नाम सुनकर आपको भी झटका लगाने वाला है। आसिम रियाज, शिल्पा शिंदे और अदिति शर्मा के आउट होने के बाद अब आशीष मेहरोत्रा के आउट होने की खबरें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के अनुसार आशीष का सफर इस शो से खत्म हो गया है। आशीष, रोहित के शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में एक थे। बता दें कि आशीष मेहरोत्रा को 'अनुपमा' शो में तोशू के किरदार से खास पहचान मिली है। ये भी खबर आ रही है कि शो में आसिम रियाज की वापसी हो सकती है, क्योंकि उन्होंने झगड़े के बाद माफी मांग ली है।

 Khatron Ke Khiladi 14

खतरों के खिलाड़ी में इन कंटेस्टेंट के बीच है टक्कर

'खतरों के खिलाड़ी 14' में आसिम रियाज, शिल्पा शिंदे, अदिति शर्मा और आशीष मेहरोत्रा के आउट होने के बाद अब अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा, कृष्णा श्रॉफ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें