Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 14 and Bigg Boss 16 Nimrit Kaur tells why rejected Love Sex Aur Dhoka says not for me

Khatron Ke Khiladi 14: निमृत कौर ने बताया क्यों नहीं किया लव सेक्स और धोखा 2 में काम, बोलीं- वो फिल्म…

KKK14: बिग बॉस के घर में नजर आ चुकीं निमृत कौर ने बताया कि आखिरकार उन्होंने क्यों दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा को रिजेक्ट किया।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 09:16 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 16 में नजर आ चुकीं निमृत कौर आहलूवालिया ने बताया कि क्यों उन्होंने लव सेक्स और धोखा में काम नहीं किया। निमृत कौर जल्द ही स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आएंगी। खतरों के खिलाड़ी में उन्हें देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं।

बोल्ड कंटेंट की वजह से नहीं की फिल्म?

निमृत कौर ने बिग बॉस 16 से खत्म होने के बाद  लव सेक्स और धोखा के रीडिंग सेशन की शुरुआत भी की थी। हालांकि, जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उन्हें ट्रेलर में ना देखकर उनके फैंस हैरान थे। तब ये कहा गया था कि फिल्म के बोल्ड कंटेंट की वजह से निमृत कौर ने फिल्म करने से मना कर दिया था। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में इस पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि आखिरकार क्यों उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट किया था।

'मेरे लिए नहीं थी वो फिल्म'

निमृत कौर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वो फिल्म उनके लिए बनी ही नहीं थी। निमृत कौर ने कहा, "ऐसा नहीं है मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं। मैं बस पास्ट में रहने में विश्वास नहीं रखती। साथ ही, मैं भाग्य में विश्वास रखती हूं। शायद यह फिल्म मेरे लिए नहीं बनी थी।"

उन्होंने आगे कहा कि मैं बिग बॉस भी नहीं करना चाहती थी, लेकिन मैं फिर भी इसका हिस्सा बनी। उन्होंने कहा कि मैं एकता कपूर और दिबाकर सर का सम्मान करती हूं। शायद हम जल्द ही फिर से किसी फिल्म के लिए साथ आएंगे। मैं यहीं हूं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें