Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhanzaadi Apologize To Salman Khan Says Please Forgive Me And Give Some Work To Me

खानजादी ने सलमान खान से मांगा माफी, कहा- प्लीज माफ कर दो और मुझे…

बिग बॉस 17 में खानजादी भी बतौर कंटेस्टेंट बनकर आई थीं। शो में अभिषेक कुमार के साथ खानजादी का बॉन्ड भी काफी सुर्खियों में था। दर्शकों को लग रहा था कि हो सकता है दोनों कपल बन जाएं, लेकिन दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को दोस्त बताया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Feb 2024 11:07 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रहीं खानजादी को शो में काफी पसंद किया जा रहा था, लेकिन फिर अचानक जब उनकी हेल्थ को लेकर मुद्दा बना तो वह शो से जाने की जिद्द करने लगीं। कई बार वह शो से जाने की डिमांड करती थीं। सलमान खान ने भी कई बार वीकेंड का वार में खानजादी को समझाया, लेकिन वह हमेशा शो से बाहर जाने की जिद्द करती रहीं। अब खानजादी का कहना है कि वह सलमान खान से माफी मांगना चाहती हैं।

क्यों मांगी माफी

खानजादी नेआज तक से बात करते हुए कहा कि शो में सलमान खान ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह बस अपनी जिद्द में रहीं कि उन्हें घर जाना है। वह बोलीं, 'मेरी गलती है कि मैंने सलमान खान की बात नहीं सुनी। सलमान सर ने मुझे बहुत बार समझाया कि गेम पर ध्यान दो और अच्छे से खेलो। लेकिन मैंने हमेशा घर जाने की रट पकड़ी हुई थी।' खानजादी आगे बोलीं, 'मैं उम्मीद करती हूं कि सलमान सर मुझे माफ कर देंगे और मुझे काम देंगे। अब देखते हैं कि खानजादी की गलती को सलमान खान माफ करते हैं या नहीं।'

सलमान से लगता है डर

वैसे खानजादी ने यह भी बताया कि उन्हें सलमान खान से डर लगता है। वह बोलीं, ‘पता नहीं इसके पीछे क्या वजह है, लेकिन वह सलमान की काफी रिस्पेक्ट करती हैं।’

खानजादी के बारे में बता दें कि वह शो से बाहर आने के बाद शो को लेकर ज्यादा पॉजिटिव बात नहीं कर रही थीं। इतना ही नहीं वह शो के फिनाले में भी नहीं आई थीं अपने दोस्त अनुराग डोभाल की तरह जो खुद बिग बॉस शो और सलमान खान से काफी नाराज थे। खानजादी इन दिनों अपनी सिंगिंग पर ध्यान दे रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें