Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkbc season 16 amitabh bachchan shares picture from kaun banega Crorepati set registration begins from 26 april

Kaun Banega Crorepati का जल्द खत्म होगा इंतजार, बिग बी ने केबीसी सेट से शेयर की तस्वीरें

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 की शुरुआत जल्द होने वाली है। इस बीच शो के होस्ट बिग बी ने सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें अमिताभ बच्चन ने मंगलवार रात को अपने ब्लॉग पर शेयर की थीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 April 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी के पसंदीदा क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अमिताभ बच्चन जल्द ही दर्शकों के लिए 'केबीसी 16' लेकर आनेवाले हैं। इस सीजन की शुरुआत 26 अप्रैल से होगी। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर शो के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो क्विज शो शूट करने में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें लंच भी कार में करना पड़ रहा है।

बिग बी ने शेयर की तस्वीरें

अमिताभ बच्चन मे मंगलवार रात को जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें पहली तस्वीर में एक्टर कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी और तीसरी तस्वीर में वो फॉर्मल कपड़ों में नजर आ रहे हैं, जैसे वो केबीसी के शूट के दौरान पहनते हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा- 'निकले थे काम पे अपनी गाड़ी से ; रूप स्वरूप हुआ लोगों की ज़िमेदारी से। खेल होने जा रहा है नये season का ; स्नेह प्यार बना रहे Ef परिवार का।'

 

Amitabh Bachchan from sets of KBC (Pic Credit: srbachchan.tumblr.com)

इसी के साथ, अमिताभ बच्चन ने अपने शूट के बारे में लिखा, 'सवेरे नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिना किसी पारंपरिक ब्रेक के लगातार काम किया।'

पिछले हफ्ते सोनी ने पोस्ट किया था प्रोमो
पिछले सप्ताह ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने पुष्टि की थी की केबीसी सीजन 16 आएगा और बिग बी उसे होस्ट करेंगे। सोनी टीवी ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शो का प्रोमो पोस्ट किया था। इसी के साथ सोनी टीवी ने लिखा, "ऐसा मिला प्यार की लौट आ रहा है फिर एक बार #KaunBanegaCrorepati Shuru ho rahe hain #KBCRegistrations 26 April raat 9 baje se।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें