Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 16 Set Changes Amitabh Bachchan ready to Host Biggest quiz show of Nation

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर बदली गईं ये चीजें, कंप्यूटर जी के साथ मिलेगी यह खास चीज

  • Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 12 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। दर्शक हर सोमवार से शुक्रवार इस शो का मजा ले पाएंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 02:18 PM
share Share
Follow Us on

KBC 16 New Set: अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 एक तरफ जहां खत्म हो गया है तो वहीं दर्शकों के एंटरटेनमेंट का दूसरा इंतजाम ऑलरेडी कर दिया गया है। अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। मेकर्स ने इसके प्रोमो वीडियो रिलीज करना भी शुरू कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में दर्शकों को सेट पर क्या बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।

नए अंदाज में कंप्यूटर जी और हॉटसीट

कौन बनेगा करोड़पति 16 में दर्शकों को कंप्यूटर जी और हॉट सीट नए अंदाज में देखने मिलेंगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कंप्यूटर जी को दिखने में पहले से ज्यादा कूल और अपीलिंग बनाया गया है। हालांकि हॉट सीट में कोई खास नए बदलाव नहीं किए गए हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति' का यह नया अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

KBC 16 के सेट पर जोड़ी गई नई चीज

अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में क्योंकि एक नई लाइफ लाइन जोड़ी गई है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि दोगुनास्त्र नाम की एक लाइफ लाइन कंटेस्टेंट्स को दी जाएगी जो खिलाड़ी की जीती हुई धनराशि दोगुनी कर देगी। इस लाइफ लाइन के इस्तेमाल के लिए हॉटसीट के पास एक छोटा सा पोल लगाया गया है जिसके टॉप पर एक बजर लगाया गया है। इसी बजर को दबाने पर दोगुनास्त्र लाइफ लाइन एक्टिवेट होगी।

पहले से कहीं कूल नई थीम और सीटिंग

एक तरफ जहां दर्शक दीर्घा को पहले की तरह काफी कॉम्फी रखा गया है, वहीं दूसरी तरफ शो की थीम में थोड़ा बदलाव किया गया है। इसे अब पहले से कहीं कूल बनाया गया है। अभी तक जहां हम KBC को ब्लू और व्हाइट तीम में देखते रहे हैं वहीं इस बार हमें कौन बनेगा करोड़पति 16 गोल्डन और व्हाइट थीम में नजर आएगा। शो का यह बदला हुआ अंदाज प्रोमो वीडियो में काफी कूल लग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें