जब माइकल जैक्सन ने गलती से खटखटा दिया था अमिताभ बच्चन के कमरे का दरवाजा, एक्टर बोले- मैं बेहोश होने वाला था
- अमिताभ बच्चन ने माइकल जैक्सन के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने बताया कैसे एक बार सिंगर ने गलती से उनके दरवाजे पर खटखटा दिया था।
कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा शो है जो बीते कई सालों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए है। शो में अमिताभ को अक्सर अपने जीवन के पुराने दिनों को याद करते हुए देखा जाता है। अमिताभ केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों के साथ माइकल जैक्सन संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कैसे एक बार न्यूयॉर्क में गलती से माइकल जैक्सन ने होटल में उनके कमरे का दरवाजा खटखटा दिया था।
केबीसी सेट पर आएंगे डॉ. अभय और डॉ. रानी बंग
केबीसी के आनेवाले एपिसोड में पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ. अभय और डॉ. रानी बंग हिस्सा लेंगे। इसी दौरान अमिताभ बच्चन रानी बंग से उनके पसंदीदा गायक के बारे में पूछेंगे और वो माइकल जैक्शन के बारे में बात करेंगी। इसी दौरान अमिताभ बच्चन माइकल जैक्सन संग अपनी मुलाकात के बारे में बताएंगे। बता दें, माइकल जैक्सन का निधन साल 2009 में हो गया था और उन्हें पॉप किंग के नाम से जाना जाता था।
ऐसी थी माइकल जैक्सन संग पहली मुलाकात
माइकल जैक्सन संग अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए अमिताभ बच्चन कहेंगे, "मैं न्यूयॉर्क के होटल में रुका था जब एक दिन मैनें दरवाजे पर खटखटाने की आवाज सुनी। जब मैनें दरवाजा खोला तो मैं माइकल जैक्सन को देखकर हैरान रह गया। मैं बेहोश होनेवाला था, लेकिन मैनें अपना संयम बनाए रखा। मैनें उन्हें ग्रीट किया और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या ये मेरा कमरा है? जब मैनें कहां हां, तब उन्हें एहसास हुआ कि गलती से उन्होंने किसी और का दरवाजा खटखटा दिया है।"
अमिताभ ने बताया कि जब माइकल जैक्सन अपने कमरे में गए, उसके बाद उन्होंने किसी को मेरे पास भेजा। बाद में अमिताभ बच्चन ने माइकल जैक्सन के साथ बैठकर बातचीत की। अमिताभ ने कहा कि इतना फेम होने के बावजूद भी बेहद विनम्र थे।
ऐसे देखी थी माइकल जैक्सन की परफॉर्मेंस
इसके बाद उन्होंने बताया कि एक बार माइकल जैक्सन का अमेरिका में शो था और न्यूयॉर्क से वेन्यू तक जाने में काफी संघर्ष करना पड़ा। अमिताभ ने बताया कि जब वो होटल पहुंचे, हमें बताया गया कि कोई भी कमरा खाली नहीं है। जब उन्होंने कमरे के लिए अनुरोध किया तो उन्हें पता चला कि सभी 350 कमरे माइकल जैक्सन और उनके स्टाफ के लिए बुक हैं। अमिताभ ने बताया कि बहुत मेहनत के बाद उन्हें स्टेडियम में पीछे सीट मिलीं और उन्होंने माइकल जैक्सन का परफॉर्मेंस देखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।