Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 16 Amitabh Bachchan says Agasatya Nanda get free meals in new York with Bhool Bhulaiya 3 Kartik Vidya Balan

नाती अगस्त्य को इस वजह से दो साल तक मिलता रहा फ्री खाना, अमिताभ ने सुनाया किस्सा

  • कौन बनेगा करोड़पति 16 के आनेवाले एपिसोड में आपको कार्तिक आर्यन और विद्या बालन नजर आएंगे। कार्तिक और विद्या अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन के लिए अमिताभ के शो में हिस्सा लेंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति 16 के आनेवाले एपिसोड में आपको अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और विद्या बालन बैठे नजर आएंगे। इस एपिसोड के दौरान आप कार्तिक और विद्या को अमिताभ बच्चन के साथ बहुत सी मजेदार बातें करते देखेंगे। अमिताभ बच्चन कार्तिक आर्यन को और विद्या बालन को बताएंगे कि कैसे न्यूयॉर्क में उनके नाति अगस्त्य नंदा को फ्री में खाना मिलता था। अमिताभ ने बताया कि अगस्त्या ने रेस्तरां में बताया कि अमिताभ उनके नाना हैं और वो लोग फिर अगस्त्य को फ्री खाना देते थे। 

अमिताभ ने कार्तिक और विद्या को सुनाया किस्सा

अमिताभ ने बताया कि जब अगस्त्य न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे थे तब वो अक्सर आसपास के भारतीय रेस्तरां में जाते थे। एक दिन उन्होंने नोटिस किया कि मेन्यू में अमिताभ बच्चन नाम से एक डिश है। अगस्त्य ने उस डिश के बारे में पता किया और उसे ऑर्डर किया। अमिताभ ने आगे बताया कि उन्होंने वो डिश खाने के बाद रेस्तरां वालों को बताया कि अमिताभ उनके नाना हैं। 

कार्तिक ने दिया मजेदार जवाब

अमिताभ ने बताया कि पहले तो रेस्तरांवालों ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में अगस्त्य ने अपने फोन में जब उनकी तस्वीर दिखाई , तो उन्हें दो साल तक उस रेस्तरां में फ्री में खाने को मिला। इसके बाद, कार्तिक ने मजाकिया अंदाज में कहा, "सर, मैं जब भी जुहू में खाने जाता हूं, अब भी मुझे वहां पूरा पैसा भरना पड़ता है।"

बता दें, कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली वाले दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म विद्या बालन मंजूलिका बनकर लौट रही हैं। विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित भी फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा, फिल्म में तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका निभाएंगी। भूल भुलैया में कार्तिक आर्यन रूह बाबा का किरदार निभाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें