Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkbc 16 Amitabh Bachchan samay raina bhuvan bam kamya jani in show samay asks for share in property

अमिताभ बच्चन को बातों में फंसाकर समय रैना ने मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा, सूर्यवंशम की उड़ाई खिल्ली

  • समय रैन कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे तो उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ जमकर हंसी-मजाक किया। उन्होंने बिग बी को बातों में ऐसा फंसाया कि बेटे बन गए और प्रॉपर्टी में हिस्सा भी मांग लिया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन को बातों में फंसाकर समय रैना ने मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा, सूर्यवंशम की उड़ाई खिल्ली

कौन बनेगा करोड़पति 16 के शुक्रवार के एपिसोड में यूट्यूबर समय रैना, भुवन बाम, काम्या जानी और तन्मय भट्ट दिखाई देंगे। शो की वायरल क्लिप्स में समय और तन्मय हॉट सीट पर थे जबकि काम्या और भुवन दर्शकों में बैठे थे। तन्मय और समय ने अमिताभ बच्चन को खूब हंसाया। समय बिग बी की आइकॉनिक फिल्मों और डायलॉग्स के जरिये भी हंसाते रहे। समय ने बिग बी से सवाल भी किया कि उन्होंने जहरीली खीर बार-बार क्यों खाई।

सूर्यवंशम का आया जिक्र

सोनी चैनल ने एपिसोड की कुछ क्लिप्स जारी की हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक क्लिप में समय और तन्मय हॉट सीट पर बैठे होते हैं। वह बताते हैं कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की जो पहली, दूसरी और तीसरी फिल्म देखी वो सूर्यवंशम थी। क्योंकि सेट मैक्स पर वही आती थी। समय ने मजाक में पूछा भी कि मुझे समझ नहीं आता था कल आपको पता चल गया था कि खीर में जहर था तो आज फिर क्यों खा ली? इस पर बिग बी हैरान रह गए।

समय ने मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा

समय ने अमिताभ बच्चन से कहा कि उनकी आंखों में आंखें डालकर शहंशाह का डायलॉग बोल दें। बिग बी बोले, रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहंशाह। समय झट से बोले, बेटा तो बना ही लिया है तो प्रॉपर्टी में थोड़ा सा हिस्सा? समय यह भी बोले कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के जलसा में घुसने की कोशिश की थी लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने पीट दिया। समय बोलते हैं कि मुझे तो पीटा ही मेरी दादी को भी पीटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें