Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 16 Amitabh Bachchan Reveals Throwback Story From Yaraana Movie Shooting

KBC 16: अमिताभ को लगा था बिजली का झटका, आफत बन गई थी 'याराना' के गाने की शूटिंग

  • KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म याराना के गाने सारा जमाना की शूटिंग का एक किस्सा सुनाया। बिग बी ने बताया कि कैसे उन्हें वो लाइट वाली जैकेट पहनना भारी पड़ा था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 07:08 PM
share Share
Follow Us on

महानायक अमिताभ बच्चन रियलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट करते हुए कई बार अपनी जिंदगी से जुड़ा कोई किस्सा हॉटसीट पर बैठे खिलाड़ी को सुना देते हैं। इसी क्रम में उन्होंने फिल्म 'याराना' के गाने 'सारा जमाना' की शूटिंग का एक किस्सा सुनाया, कि कैसे उन्हें इस गाने की शूटिंग के दौरान इलैक्ट्रिक शॉक लग गया था। अमिताभ बच्चन KBC 16 के इस एपिसोड में कंटेस्टेंट स्वप्न चतुर्वेदी के साथ गेम खेल रहे थे। मध्य प्रदेश के स्वप्न ने जब बिग बी को बताया कि याराना उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है तो अमिताभ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो तो बस काम की तलाश में रहते हैं।

अमिताभ बच्चन ने सुनाया थ्रोबैक किस्सा

जब स्वप्न चतुर्वेदी ने अमिताभ बच्चन को एक वर्सेटाइल एक्टर कहा और बताया कि कैसे उन्होंने लगभग हर जॉनर की फिल्में की हैं, तब अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा, "हम तो नौकरी के चक्कर में होते हैं, बस नौकरी मिल जाए।" बातों का सिलसिला चला तो अमिताभ ने बताया कि कैसे 'याराना' फिल्म का गाना 'सारा जमाना' तब कोलकाता में नए-नए खुले नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में दिन के वक्त शूट करने का फैसला किया गया था।

शूटिंग देखने पहुंच गए थे 60 हजार लोग

अमिताभ बच्चन ने बताया कि 50 से 60 हजार के करीब लोग स्टेडियम में तब शूटिंग देखने के लिए पहुंच गए थे और इस स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी सिर्फ 12 हजार थी। बिग बी ने बताया कि हालात ऐसे बन गए थे कि उन्हें शूटिंग छोड़कर वहां से जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। बाद में अमिताभ बच्चन ने सुझाव दिया कि यह गाना बिना किसी तरह का बज क्रिएट करे रात में चुपचाप शूट करना ठीक रहेगा। कुछ दिेन के लिए मुंबई लौटने के बाद टीम नाइट में शूट करने कोलकाता लौटी।

शूटिंग के दौरान लगा बिजली का झटका

अमिताभ बच्चन ने बताया कि दोबारा जब रात में शूटिंग के लिए पहुंचे तो टीम उम्मीद कर रही थी कि इस बार कोई भीड़ नहीं मिलेगी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि निर्देशक ने आइडिया दिया कि सीटों पर मोमबत्तियां रख दी जाएंगी ताकि लोगों को भ्रम हो। अमिताभ बच्चन ने इस गाने की शूटिंग में बहुत पॉपुलर हुए उनके उस 'बिजली वाले जैकेट' का भी जिक्र किया। अमिताभ ने बताया कि उन दिनों तकनीक इतनी एडवांस नहीं थी और उनकी जैकेट में लगे बल्ब सीधे तौर पर बिजली के तार से जुड़े थे। अमिताभ ने बताया कि उनके पैरों से होकर ये तार सीधे मेन लाइन तक गए हुए थे और जैसे ही बिजली चालू की गई वो नाचने लगे। अमिताभ ने कहा कि इसलिए नहीं कि वो नाचना चाहते थे, बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें बिजली का झटका लग गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें