Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 16 Amitabh Bachchan Avoids Taking Aishwarya Rai Bachchan and Aaradhya Bachchan Name in Show

KBC 16 में बहू ऐश्वर्या का नाम लेने से बचते दिखे अमिताभ! पोती आराध्या का भी नहीं किया जिक्र

  • KBC 16: अमिताभ बच्चन का परिवार इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। खबर है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 07:44 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन बीते कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। चर्चा है कि अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच चीजें ठीक नहीं हैं और उन्होंने अपनी शादी तोड़ने का फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें कई बातों को आधार बनाकर उड़ाई जा रही हैं। कोई 'दसवीं' फेम एक्ट्रेस निम्रत कौर के साथ अभिषेक बच्चन के रिश्ते को वजह बता रहा है तो कोई इसे श्वेता बच्चन और जया बच्चन के साथ जोड़कर देख रहा है। इस सबके बीच बच्चन परिवार इस मुद्दे पर लगातार खामोश है और अभी तक किसी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

अमिताभ बच्चन ने नहीं लिया बहू का नाम

महानायक अमिताभ बच्चन जब हाल ही में KBC 16 होस्ट कर रहे थे तो फैंस ने इस दौरान कुछ नोटिस किया। दरअसल 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के इस एपिसोड में फिल्म 'बंटी और बबली' के गाने 'कजरारे' से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी का तो नाम लिया लेकिन इस गाने का जिक्र करते हुए अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लेने से परहेज कर गए। जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन इस गाने का मुख्य हिस्सा थीं। बिग बी का ऐसा करना गॉसिप्स की वजह बना है।

आराध्या के नाम का भी नहीं किया जिक्र

इसी तरह एक और एपिसोड में भी जब अमिताभ बच्चन ने अपने नाती-पोतों का जिक्र किया तब नव्या और अगस्त्य का नाम तो लिया लेकिन आराध्या का नाम नहीं लिया। अमिताभ बच्चन का शो में अलग-अलग मौकों पर अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या का नाम नहीं लेना फैंस को तलाक की खबरों पर यकीन करने की एक और वजह दे गया है। तो क्या वाकई अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपने रास्ते अलग करने जा रहे हैं? इस सवाल का जवाब दर्शकों को तभी मिलेगा जब बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक तौर पर अपनी चुप्पी तोड़ेगा और जवाब देगा।

क्या बताई जा रही है तलाक की वजह

बता दें कि अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर फिल्म 'दसवीं' का हिस्सा रहे थे। फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दोनों कई इवेंट में भी गए। अब दावा किया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और निम्रत का अफेयर चल रहा था जिसके खुल जाने के बाद ऐश्वर्या ने इस शादी को खत्म करने का फैसला किया है। कई फैंस इस तलाक के पीछे जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन को भी वजह बता रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें