Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 16 Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan Cute Conversation on Driving Habits

KBC 16: अभिषेक बच्चन ने खोली पिता अमिताभ की पोल, ठहाके मारकर हंस पड़ी ऑडियंस

  • KBC 16 Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति में जब भी अमिताभ और अभिषेक साथ होते हैं तो सेट पर जमकर मौज मस्ती होती है। हालिया एपिसोड में दर्शकों को फिर एक बार फुल ऑन एंटरटेनमेंट देखने मिला।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 05:56 AM
share Share

'कौन बनेगा करोड़पति' में जब-जब अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन साथ होते हैं तो जमकर मौज मस्ती होती है। पॉपुलर रियलिटी शो KBC 16 के हालिया एपिसोड में दर्शकों को फिर एक बार इस डिमांडिंग जोड़ी को एक साथ देखने का मौका मिला। अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के प्रमोशन के लिए आए हुए थे और इस दौरान दोनों ने खूब मस्ती की। इस बीच जब शूजीत सरकार ने पूछा कि दोनों में कौन गाड़ी अच्छी चलाता है तो अमिताभ बच्चन ने बिना देर किए हाथ उठा दिया।

"अमिताभ-अभिषेक में कौन अच्छा ड्राइवर"

तब अभिषेक बच्चन ने अपने पिता को टोकते हुए कहा- पा प्लीज। ऑडियंस में बैठे हर शख्स की हंसी छूट गई। अभिषेक बच्चन ने बताया कि कैसे उनके पिता की आदत भी ज्यादातर पिताओं जैसी ही है। जूनियर बच्चन ने कहा, "यह गाड़ी कम चलाएंगे, दूसरों को टोकेंगे ज्यादा। कोई गलत रास्ते से आ गया है तो फोन निकालकर उसका फोटो लेंगे। ट्रैफिक पुलिस को भेजूंगा कि यह लाइट तोड़कर निकल रहा है।" अभिषेक बच्चन जब यह सब बता रहे थे तो अमिताभ बड़ी मासूमियत के साथ बैठे सब सुन रहे थे।

"लोगों को लगता है उसकी सेल्फी ले रहे हैं"

अभिषेक बच्चन ने बताया, "सामने वाला सोच रहा होता है कि अमिताभ बच्चन तो मेरी सेल्फी ले रहा है।" बेटे की बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वहीं डायरेक्टर शूजीत सरकार भी खिलखिलाकर हंस पड़े। बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है जिसके पास जिंदगी के बस चंद दिन बचे हुए हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसे खूब सराहा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें