बाथटब में 3 साल के बच्चे के साथ पड़ी थी एक मां, 26/11 की घटना याद कर सो नहीं पाते विश्वास नांगरे
- कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की डरवानी यादें ताजा हुईं। शो में एडीजीपी विश्वास नांगरे पाटिल आए थे। उन्होंने बताया कि जब पता चला कि आतंकियों ने साथियों को मार दिया तो उन्होंने ठान लिया था कि किसी को नहीं छोड़ेंगे।
केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में 26/11 के हीरो एडीजीपी विश्वास नांगरे पाटिल और संजय गोविल्कर हॉटसीट पर थे। उन्होंने बिग बी और दर्शकों के सामने बताया कि उस दिन कैसे उन्हें सूचना मिली और सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई। उस दर्दनाक हादसे की यादें उनके जेहन में आज भी ताजा हैं। विश्वास ने बताया कि बाथटब में एक महिला अपने 3 साल के बच्चे के साथ पड़ी थी यह याद आता है तो वह आज भी नहीं सो पाते।
वाइफ परोस रही थी खाना तब मिली सूचना
केबीसी में विश्वास बिग बी से बोले, सर, उस रात 9.30 बजे तक हमारी एएसएल मीटिंग (अडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग) चल रही थी। इसके बाद मैं मैं अपने घर लौट गया। मेरी वाइफ मुझे खाना परोस रही थी और 9.47 पर मेरा फोन बजा। मुझे अडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस का कॉल आया। उन्होंने मुझसे लेपर्ड कैफे पहुंचने के लिए कहा क्योंकि वहां फायरिंग हो रही थी और हमारा एक कॉन्सटेबल घायल हो गया था। मैं यूनिफॉर्म में था। मेरे बॉडीगार्ड और ड्राइवर सीढ़ियों के नीचे थे मैंने उसे कहा कि जाने के लिए तैयार रहें। मैंने कहा कि अपनी पिस्टल लोड कर लें।
पड़ी थीं लाशें
विश्वास नांगरे ने बताया कि कैसे उन्होंने और उनके बॉडीगार्ड ने मौके की नजाकत को देखकर मोर्चा संभाला। उन्हें सूचना मिल चुकी थी कि ताज में ब्लास्ट हुआ है। वे ताज पहुंचे। वह बैक गेट से पहुंचे तो 10-12 लाशें पड़ी थीं क्योंकि आतंकी लोगों को मार रहे थे। उन लोगों ने बुलेट प्रूफ जैकेट का इंतजार भी नहीं किया। विश्वास अपने बॉडीगार्ड के साथ आतंकियों पर गोलियां चलाने लगे।
सीसीटीवी रूम से चेक किए आतंकी
विश्वास ने बताया कि ताज में शादी हो रही थी। उनके पास 15-15 क्लॉग पिस्टल्स थे जबकि आतंकी ग्रेनेड्स, एके 47 और आरडीएक्स लिए थे। उन्होंने एक आतंकी पर गोली चलाई और वह लंगड़ाने लगा। इसके बाद भगड़द मच गई। आतंकी कहां-कहां हैं, यह लोकेट करने के लिए वह 2 कॉन्सटेबल के साथ सीसीटीवी रूम में गए। उन्होंने एक फर्जी फायर किया ताकि आतंकी बाहर आ जाएं। उन लोगों को होटल के 2 कमरों में 3 आतंकी दिखे जिन्होंने 5 लोगों को बंदी बना रखा था। विश्वास की टीम ने कमिश्नर और पुलिस को इस बारे में बताया।
मीडिया ने लीक की सीक्रेट जानकारी
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आतंकियों से बात करने की कोशिश करें तब तक नेवी के अफसर पहुंचने वाले हैं। तब तक यह बात एक मीडिया वाले ने टीवी पर लाइव चला दी। पाकिस्तान में बैठे संचालकों को पता चल गया और उन्होंने आतंकियों को VOIP फोन पर सूचना दे दी और कहा कि कैमरे तोड़ दो और होटल को आग लगा दो।
ट्रिगर पर उंगली रखे हुआ शहीद
विश्वास नांगरे पाटिल ने ताज के मैनेजमेंट की तारीफ की। वहां वॉकी-टॉकी, इंटरकॉम और मोबाइल की मदद से 650 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था। विश्वास ने बताया कि देर रात 12.30 उन्हें पता चला कि एटीएस चीफ करकरे, विजय सालस्कर, शशांक शिंदे शहीद हो गए। इस खबर से उनका खून खौल गया और तय किया कि आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि वह 21 साल के कॉन्सटेबल राहुल की बॉडी लेने गए और उनकी आंखें खुली थीं, कंधे पर राइफल थी और उंगली ट्रिगर पर। विश्वास बोले, 'लड़ते-लड़ते वो शहीद हो गया।'
नहीं भूल पाते वो पल
विश्वास ने उस घटना का दर्दनाक पल भी याद किया। एक मां की बॉडी अपने 3 साल के बच्चे को लेकर बाथटब में पड़ी थी। वह बच्चे को अटैक से बचाना चाहती थी। आज भी ये सोचकर मैं सो नहीं पाता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।