Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkbc 16 aamir khan and Amitabh Bachchan tell what advice they give to their before acting understand your culture

अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने बेटों को दी थी एक सी सलाह- अगर इंडस्ट्री में रहना है तो देश के…

  • आमिर खान ने बताया कि उनका बेटा कई बार स्क्रीन टेस्ट में रिजेक्ट हुआ तो उन्होंने फिल्में न करने की सलाह दे दी थी। यह भी कहा था कि हिंदी और यहां के कल्चर को समझना होगा। अमिताभ बच्चन ने बताया कि अभिषेक को क्या सलाह दी थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 01:11 PM
share Share

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन केबीसी 16 के मंच पर आमने-सामने होंगे। बिग बी के 82वें जन्मदिन पर स्पेशल एपिसोड शूट किया जा चुका है, जिसकी झलकियां चैनल शेयर कर रहा है। आमिर खान के साथ उनके बेटे जुनैद भी शो का हिस्सा हैं। महानायक के जन्मोत्सव स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने बताया कि अपने बेटों को दोनों ने क्या सीख दी।

आमिर खान ने थी ये सलाह

शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने महाराज के लिए जुनैद की तारीफ की साथ ही पूछा कि उन्होंने अपने पिता के इंडस्ट्री में लंबे एक्सपीरियंस से क्या सीखा। आमिर बोले, 'शुरुआत में मैंने जुनैद को सलाह दी थी कि फिल्म न करें क्योंकि स्क्रीन टेस्ट के दौरान उन्हें कई सारे रिजेक्शंस का सामना करना पड़ा था। हालांकि महाराज के लिए उसका सिलेक्शन हो गया और मुझे लगा था कि उसे यह नहीं करनी चाहिए।' जुनैद ने बताया कि उनके पिता ने सलाह दी थी कि अगर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सफल होना है तो हिंदी और देश के कल्चर को समझना होगा। भारत के लोगों से कनेक्ट करना होगा।

अभिषेक को भी मिली थी ऐसी सलाह

आमिर ने बताया, 'मैंने जुनैद को यह भी सलाह दी कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक बस से ट्रैवल करे और कुछ वक्त तक रुककर वहां का लोकल कल्चर देखे। इस यात्रा से वो चीजें सीखने को मिलेंगी जो कोई स्कूल और कॉलेज नहीं सिखा सकता।' अमिताभ बच्चन बोले, 'मैंने यही सलाह अभिषेक को भी दी थी। मैंने कहा था कि 2-3 महीने लोकल लोगों के साथ रहो। उनके साथ घुलो-मिलो, इससे एक्टिंग करियर को काफी मदद मिलेगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें