Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 16 With The Help Of Dugnastra Contestants Can Win Double The Amount

Kaun Banega Crorepati 16 : कंटेस्टेंट्स की जीती हुई रकम हो जाएगी डबल, ‘दोगुनास्त्र’ से शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में एक ऐसी नई चीज दर्शकों को देखने को मिलेगी जिससे कंटेस्टेंट्स को काफी फायदा होगा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 01:01 PM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति शो 12 अगस्त से शुरू होने वाला है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो को दर्शक काफी पसंद करते हैं। ना सिर्फ इस शो की मदद से लोगों को ज्ञान मिलता है बल्कि बिग बी के भी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के खुलासे सुनने को मिलते हैं। बिग बी शो में मौजूद दर्शकों से खूब इंटरैक्ट करते हैं और कंटेस्टेंट्स के साथ भी मस्ती करते हैं। अब इस शो को लेकर नया अपडेट आया है। इस बार शो में सुपर सवाल होगा। शो में दरअसल दोगुनास्त्र के इस्तेमाल से कंटेस्टेंट्स डबल अमाउंट भी जीत सकते हैं।

क्या होगा दोगुनास्त्र का फायदा

दरअसल, इस बार शो का जो नया सीजन है उसका कैम्पेन है जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी। जवाब तो देना होगा। सुपर सवाल एक बोनस सवाल होगा जो पहले 4 सेफ सवालों के बाद होगा बिना ऑप्शन और लाइफलाइन्स के। अगर जववाब सही हुआ तो कंटेस्टेंट्स को दोगुनास्त्र सुपरपावर को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। दोगुनास्त्र कंटेस्टेंट्स को अपना विनिंग अमाउंट डबल करने का मौका देगा छठे सवाल से लेकर 10वें सवाल तक। उदाहरण के तौर पर बता दें कि अगर कंटेस्टेंट दोगुनास्त्र का इस्तेमाल 9वें सवाल पर करता है जिसका अमाउंट 1 लाख 60 हजार है और अगर जवाब सही हुआ तो उसे 1 लाख 60 हजार और मिलेंगे यानी कि डबल अमाउंट। लेकिन जब दोगुनास्त्र का इस्तेमाल होगा तब उस सवाल के लिए किसी लाइफलाइन्स का इस्तेमाल नहीं हो सकता।

दर्शक हैं एक्साइटेड

ये सुपर वाल और दोगुनास्त्र शो में एक अलग लेवल का एक्साइटमेंट लेकर आने वाला है। इसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर किसे इसका फायदा होगा।

बिग बी ने शुरू कर दी है शूटिंग

शो के बारे में बता कें कि कौन बनेगा करोड़पति 12 अगस्त से रात 9 बजे सोनी टीवी चैनर पर दिखेगा। बिग बी ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में बिग बी ने सेट से अपनी फोटो शेयर कर लिखा था, केबीसी पर काम। कई घंटे का काम, लेकिन इसमें कई इमोशन हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें