Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaun banega crorepati 16 registration date announced people are happy that amitabh bachchan returning for new season

KBC 16 का इंतजार खत्म, रजिस्ट्रेशन की डेट अनाउंस, क्या इस बार होस्ट करेंगे अमिताभ बच्चन?

  • Kaun Banega Crorepati New Season: सोनी टीवी के एक अनाउंसमेंट ने दर्शकों का दिल खुश कर दिया है। मेकर्स ने केबीसी के फैन्स को जानकारी दी है कि उनके प्यार से शो फिर लौटकर आ रहा है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 April 2024 01:35 PM
share Share

कौन बनेगा करोड़पति के दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। सीजन 16 के रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं। सोनी टीवी ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। केबीसी 15 में जब अमिताभ बच्चन आंसुओं के साथ विदा हुए थे तो दर्शकों में घबराहट थी। कई रिपोर्ट्स थीं कि शो नहीं आएगा। मेकर्स ने दर्शकों का प्यार देखकर नए सीजन की घोषणा कर दी है। साथ ही रजिस्ट्रेशन की डेट भी बताई है।

26 से रजिस्ट्रेशन शुरू

सोनी टीवी के पोस्ट ने दर्शकों का दिल खुश कर दिया है। चैनल ने केबीसी के नए सीजन की घोषणा की है। पोस्ट में लिखा है, ऐसा मिला प्यार कि लौट रहा है फिर एक बार #KaunBanegaCrorepati

शुरू हो रहे है #KBCRegistrations 26 April रात 9 बजे से।

पुरानी क्लिप के साथ आई गुड न्यूज

पोस्ट के साथ अमिताभ बच्चन की लास्ट सीजन की विदाई लेने वाली क्लिप है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह आखिरी बार इस मंच आखिरी बार शुभरात्रि कहने जा रहे हैं। इसके साथ दर्शकों के फीडबैक भी दिख रहे हैं।

होस्ट करेंगे बिग बी?
चैनल ने जो ट्वीट किया है उसमें अमिताभ बच्चन टैग नहीं हैं। न ही बिग बी ने केबीसी से जुड़ा कोई पोस्ट किया है। हालांकि दर्शक मानकर चल रहे हैं कि वही होस्ट करेंगे। चैनल ने अभी तक ऑफिशियली कुछ नहीं बताया है लेकिन इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन टैग हैं जिससे दर्शक खुश हैं।

खुश हुए दर्शक

ट्वीट देखकर लोग मान रहे हैं कि अमिताभ बच्चन ही होस्ट होंगे। एक दर्शक ने लिखा है, बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई जो मेरे भगवान से मिलने की फिर उम्मीद जगाई। एक ने लिखा है, थैंक यू सो मच सोनी टीवी और अमिताभ बच्चन केबीसी को वापस लाने के लिए। एक कमेंट है, बहुत शुक्रिया रिक्वेस्ट पूरी की।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें