Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 16 Jaya Bachchan was part of NCC Cadet Amitabh Bachchan says She had led her battalion in Republic

KBC 16: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा, बताया एनसीसी कैडेट थीं जया, यहां देखिए एक्ट्रेस की फोटो

  • ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के सेट पर अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) का हिस्सा रह चुकी हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 07:20 AM
share Share

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन से जुड़ा एक दिलचस्त किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जया एक एनसीसी कैडेट रह चुकी हैं। उन्होंने ये बात हॉटसीट पर बैठीं नेहा कुमारी को बताई जो खुद इस वक्त संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा और वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट की तैयारी कर रही हैं।

नेहा ने अमिताभ से पूछा ये सवाल

बिग बी ने नेहा से पूछा कि वह सैनिक क्यों बनना चाहती थीं? इस पर नेहा ने कहा, “पहले मेरा सेना में शामिल होने का कोई ईरादा नहीं था, लेकिन जब कॉलेज के दौरान मैं एनसीसी का हिस्सा बनी तब मेरी इसमें दिलचस्पी जगी।” इसके बाद, नेहा ने अमिताभ से पूछा कि जब वह फिल्मों में किसी सेना अधिकारी की भूमिका निभाते हैं तब उन्हें कैसा लगता है? 

अमिताभ ने दिया ये जवाब

अमिताभ बोले, “मुझे सेना की वर्दी बहुत पसंद है। सिर्फ वर्दी पहनने से ही माहौल बदल जाता है। आपके अंदर अनुशासन आ जाता है। मैं अक्सर ये बात कहता हूं कि आपको सैनिक बनना हो या नहीं वो आपकी मर्जी है, लेकिन आपको सैनिक बनने की ट्रेनिंग जरूर लेनी चाहिए। ये आपको धैर्य का सही मतलब सिखाएगी, देश में और देश पर आने वाली हर परेशानियों से लड़ना सिखाएगी। अगर मुझे मौका मिला तो मैं भी सेना में शामिल हो जाऊंगा।”

साझा किया जया से जुड़ा किस्सा

इसके बाद, बिग बी ने जया बच्चन के एनसीसी कैडेट होने का खुलासा किया। बिग बी ने कहा, “जया जी एक एनसीसी कैडेट थीं, उन्होंने एक बार बताया था कि वह जूनियर एनसीसी कैडेट थीं और उन्होंने गणतंत्र दिवस की परेड में अपनी बटालियन का नेतृत्व किया था। इतना ही नहीं, उन्हें बेस्ट कैडेट के रूप में सम्मानित भी किया गया था। उम्मीद है, मैंने जो कहा वो सही कहा, वरना आज घर जाऊंगा तो बहुत मार पड़ेगी।” यहां देखिए तस्वीर।

जया बच्चन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें