Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 16 Farah Khan Boman Irani Offer Movie Amitabh Bachchan Ask Maal kaha hai kbc latest episode

KBC 16: फराह खान ने अमिताभ बच्चन को ऑफर की फिल्म, बिग बी बोले- माल किधर है?

  • कौन बनेगा करोड़पति 16 के आनेवाले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी और कोरोयिग्राफर और डायरेक्टर फराह खान हिस्सा लेंगे। इस दौरान बिग बी, फराह खान और बोमन ईरानी के बीच मजेदार पल देखने को मिले।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 06:57 AM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति 16 के शुक्रवार के एपिसोड में बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्रॉफर फराह खान और एक्टर बोमन ईरानी हिस्सा लेंगे। इस दौरान अमिताभ बच्चन, फराह खान और बोमन ईरानी के बीच हंसी-मजाक के पल देखने को मिले। शो के एक प्रोमो वीडियो में फराह खान और बोमन ईरानी अमिताभ बच्चन को फिल्म ऑफर करते नजर आ रहे हैं। फराह जैसे ही कहती हैं कि वो अमिताभ के लिए कॉन्ट्रैक्ट लाई हैं। अमिताभ कॉन्ट्रैक्ट पढ़ने का दिखावा करते हुए पूछते हैं माल किधर है?

फराह ने बताया क्यों 2014 के बाद से नहीं बनाई फिल्म

फराह खान मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि साल 2014 में आई हैप्पी न्यू ईयर के बाद से उन्होंने कोई फिल्म नहीं बनाई है क्योंकि वो एक प्रोजेक्ट करने का विचार कर रही हैं- इसमें वो किसी और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहेंगी। वो कहती हैं कि किसी भी डायरेक्टर का करियर ग्राफ उठता नहीं है जब तक वो बिग बी के साथ काम ना कर लें। वो कहती हैं, "आपको ब्लू टिक तब तक नहीं मिलता है जब तक वो अमिताभ जी के साथ काम ना कर ले।"

अमिताभ, फराह और बोमन ईरानी के बीच हंसी-मजाक के पल

फराह के इस कमेंट पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ये लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि अगला सवाल आसान हो, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। इतना ही नहीं, फराह खान और बोमन ईरानी एक पेपर हाथ में लेकर कहते हैं कि वो अमिताभ के लिए एक फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट लेकर आए हैं। फराह कहती हैं कि हम आपके लिए कॉन्ट्रैक्ट लाए हैं। इसपर अमिताभ तुरंत पूछते हैं माल किधर है? तब फराह उनसे कहती हैं कि आप साइन करते हो कि नहीं?

फराह खान अमिताभ बच्चन के लिए कुछ फिल्मों के नाम भी लेती हैं। वो कहती हैं फिल्म का टाइटल होगा जब तक बच्चन, क्योंकि जब तक चांद और सूरज रहेंगे बच्चन जी का नाम रहेगी। अमिताभ बच्चन भी फराह और बोमन के इस मजाक में साथ हो लेते हैं और नकली कॉन्ट्रैक्ट पढ़ते नजर आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें